India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: हरियाणा से लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में रात के अँधेरे में गुरुग्राम की फैक्ट्री में एक भयंकर हादसा हो गया। दरअसल, हरियाणा में गुरुग्राम के कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में काफी भयंकर आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटे उठने लगी। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहोल बन गया । इस घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया।
Panchkula: आक्रोशित हुई पंचकूला की जनता, फूंका गया राहुल गांधी का पुतला, जानिए इसके पीछे की वजह
दरअसल, गुरुग्राम के कादीपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 8 में एक फैक्ट्री मौजूद है। जो एक प्लास्टिक रीसाइक्लिंग गोदाम में है। अचानक से इस गोदाम में भीषण आग लग गई । यह आग आज करीब सुबह 8:00 बजे लगी थी। इस गोदाम में ट्रक भी खड़ा था, जो इस आग की चपेट में आ गया। इस दौरान फैक्ट्री भी पूरी तरह से झुलस गई। वहीँ इस फक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुक्सान भी हुआ।
आग की चपेट में आकर एक ट्रक पूरी तरह से तहस नहस हो गया। वहीं, मौके पर दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, लेकिन अभी तक आग को काबू में नहीं किया गया। बताया गया कि दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया है। फायर स्टेशन ऑफिसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।