झज्जर/जगदीप सिंह
5 दिन पहले हुई मासूम की हत्या के आरोपी अबतक निडर हो कर घूम रहे हैं हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ की है, लेकिन अबतक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। गिरफ्तारी न होने के चलते ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस में दस्तक दी।
5 दिन पहले जिले के छारा गांव में हुई 8 साल के मासूम दीपू की हत्या के मामले में बुधवार को ग्रामीण काफी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे, ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे, फिलहाल पुलिस इस मामले में गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है, लेकिन ग्रामीणों ने हत्या के मामले में गांव के ही 3-4 अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात कही है।
एसपी राजेश दुग्गल ने ग्रामीणों की बात को ध्यान से सुना और इस मामले में बादली के DSP अशोक कुमार के नेतृत्व में SIT की टीम गठित करने का आश्वासन दिया है, एसपी ने कहा कि मासूम की हत्या से जुड़े इस मामले की तह तक जांच की जाएगी,और जो भी आरोपी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि बीती 5 मार्च को गांव छारा में 8 साल का मासूम दीपू रहस्यमयी परिस्थतियों में गायब हो हुआ था, अगले ही दिन दीपू का शव गांव के गंदे नाले में पड़ा हुआ मिला, बाद में पुलिस ने मृतक दीपू के परिजनों के संदेह पर गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
लेकिन ग्रामीणों ने हत्या से जुड़े मामले में गांव के ही कई अन्य युवकों के शामिल होने की बात की है, जिनसे पूछताछ होनी चाहिए इसी के चलते एसपी राजेश दुग्गल ने इस मामले में ग्रामीणों को एसआईटी गठित कर मामले की तह तक जाने का भरोसा दिलाया है।