India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही हैं। ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं । बसपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिन चार सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं उनमे जगधारी, असंध, नारायण गढ़ और अटेली विधानसभा सीट शामिल है।
INLD BSP Candidates List : इनेलो और बसपा गठबंधन ने चार उम्मीदवार के नाम की घोषणा की
इन चार सीटों पर जिन प्रत्याशियों को उतारा गया है उनमे जगधारी सीट से दर्शन लाल खेड़ा, असंध से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह और अटेली से ठाकुर अत्तर लाल शामिल हैं । इन उम्मीदवारों को बसपा की तरफ से टिकट मिल चुका है। आपको बता दें हरियाणा में बसपा ने अभय सिंह चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल के साथ लड़ने का फैसला किया है । इन दोनों पार्टियों में गठबंधन हो चुका है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें गठबंधन में शामिल बीएसपी की सहयोगी इंडियन नेशनल लोकदल ने अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। दरसअल, हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सभी सीटों पर एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। और इसके नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।लेकिन अभय सिंह चौटाला ने छुट्टियों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की है।
Haryana Police: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई वॉन्टेड धर दबोचे
मायवती ने इंडियन नेशनल लोकदल से गठबंधनकरने की वजह बताते हुए कहा, “बीएसपी द्वारा हरियाणा की प्रमुख पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन का उद्देश्य भाजपा/एनडीए और कांग्रेस और इनके गठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में हराना है । उन्होंने कहा कि मै इनसे दूखी लोगों व किसानों को इन जनविरोधी पार्टियों से बचाना चाहती हूँ । देखा जाए तो NDA और INDIA गठबंधन इन गठबंधनों से ज्यादा ताकतवर हैं और यह लोकसभा चुनाव में साबित भी हुआ । अब देखना यह है क्या इनका गठबंधन जेट हासिल कर पायेगा या नहीं ।
अखाड़े के बाद चुनावी मैदान में उतरेंगी विनेश फोगाट ? महिला पहलवान ने खुद दिए संकेत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…