इंडिया न्यूज, अंबाला : अंबाला नगर निगम की हाउस की बैठक 28 मार्च को होनी है, लेकिन बजट की इस बैठक से पहले अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की और कई बिंदुओं पर चर्चा की।
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर आदेश दिए गए कि वह निकाय मंत्री द्वारा भेजी गई हिदायतों का सख्ती से पालन करें और लोगों को राहत पहुंचाने का काम करें। सोमवार को हुई रिव्यू मीटिंग के मेयर शक्तिरानी शर्मा ने नियमों की हिदायतों को सख्ती से लागू करने के बाद निगम आयुक्त को लेटर लिखा है।
अंबाला शहर नगर निगम की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने 9 बिंदुओं को लेकर कमिश्नर को लेटर लिखा है। जिसमें स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा भेजे गए बिंदुओं का हवाला दिया गया है। शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिए गए कि वर्ष 2022-23 का बजट आय व व्यय से संबंधित सभी विकल्पों को इसमें शामिल किया जाए और बकाया करों की रिकवरी सुनिश्चित की जाए।
इसी तरह 2 अप्रैल से पहले बजट को सरकार को भेजना सुनिश्चित करें। स्थानीय द्वारा मंत्री द्वारा दिए गए आदेशों को लागू करवाते हुए मेयर ने अधिकारियों को कहा कि हर महीने की 5 तारीख को करवाए गए विकास कार्यों का ब्यौरा और हुए खर्च से संबंधित जानकारी निकाय विकास पट पर लगाई जाए।
साथ ही मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिए गए नगर निगम एरिया में आने वाली सरकारी संपत्तियों का प्रापर्टी टैक्स, बकाया और ब्याज सहित टैक्स का विवरण एकत्रित किया जाए और जो विभाग पेमेंट नहीं दे रहे हैं, उन्हें नोटिस भेजा जाए। वहीं जिन लोगों के पास नगर निगम की दुकानें या फिर मकान को 20 साल हो गए हैं, उन्हें मालिकाना हक देने के लिए लेटर के अनुसार कार्रवाई की जाए, ताकि लोग इस योजना का लाभ उठा सके।
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि वह नगर निगम की प्रापर्टी का रिकॉर्ड बनाए, ताकि रिकॉर्ड के आधार पर यह फैसला किया जा सके कि कैसे नगर निगम की इनकम को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि नए सर्वे में काफी गलतियां हैं। मेयर ने कहा कि लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए वार्ड स्तर पर कैंप लगाए जाए और बकायदा लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : पानीपत नेशनल हाईवे सरताज ढाबा व गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Nagar News : यमुनानगर में एक दोस्त ने कहासुनी…
‘‘दुष्ट आत्माएं कहीं भी घुस जाती हैं और किसी के भी शरीर में घुसकर उनसे…