होम / Tohana Municipal Council से एमबी रिकॉर्ड गुम, मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी पहुंची टोहाना, शिकायतकर्ता के बयान दर्ज 

Tohana Municipal Council से एमबी रिकॉर्ड गुम, मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी पहुंची टोहाना, शिकायतकर्ता के बयान दर्ज 

BY: • LAST UPDATED : January 10, 2025

संबंधित खबरें

  • कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा बनाई जांच कमेटी पहुंची टोहाना नगर परिषद की एमबी गुम होने के मामले में जिला नगर आयुक्त पहुंचे
  • शिकायतकर्ता सलीम खान के बयान किए दर्ज
  • अगली बैठक से पहले पूर्ण कर लेंगे जांच, शिकायतकर्ता के बयान लिए है : संजय बिश्नोई

Tohana Municipal Council : टोहाना नगर परिषद से एमबी रिकॉर्ड गुम होने के मामले में जिला कष्ट निवारण समिति की चेयरपर्सन कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा गठित कमेटी टोहाना पहुंची। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने शिकायतकर्ता सलीम खान को मौके पर बुलाकर उसके बयान दर्ज किए तथा नगर परिषद के अधिकारियों से बातचीत भी की। इस दौरान जांच अधिकारी जिला नगर आयुक्त ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिला कष्ट निवारण समिति की चेयरमैन कैबिनेट मंत्री द्वारा आदेश दिए गए थे कि दो सदस्यीय कमेटी कार्यकारी अधिकारी द्वारा दाखिल जवाब की जांच करेंगे।

Tohana Municipal Council : अभी जांच की शुरुआत की गई

इसी के तहत शिकायतकर्ता व स्टाफ से बुलाकर बातचीत की है, अभी जांच की शुरुआत की गई है आगामी दस दिनों तक कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के कार्यकाल के दौरान की एमबी गुम होने की बात नगर परिषद के ईओ द्वारा बैठक में रखी गई थी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा गठित कमेटी के सदस्य रविंद्र मेहता भी साथ में रहे। उन्होंने कहा कि यदि जांच में कुछ नही निकला तो उस दौरान के कार्यकारी अधिकारियों को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।

मंत्री ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे

शिकायत कर्ता सलीम खान ने बताया कि 16 दिसंबर को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में उसकी दो शिकायते शामिल हुई थी, जिसमें एक शिकायत एमबी गुम होने के बारे थी, जिस पर ईओ ने जवाब दिया तो मंत्री ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे। उसने बताया कि इस मामले को लेकर एक साल तक उसने आरटीआई लगाई जिसके बाद सीएम विंडो लगाई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

उसने बताया कि नगर परिषद में एमबी जरूरी दस्तावेज होता है जिसमें बहुत सारी एंट्री की जाती है। सीएम विंडो के आधार के बाद यह मामला जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में चला गया था अब उसे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। इस मामले में बड़ी बात यह है कि उसकी शिकायत के करीबन एक साल बाद एमबी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

Delhi Elections पर मनोहर लाल का बयान – केजरीवाल या उसकी पार्टी दिल्ली में नहीं बना पाएगी सरकार, जानें और क्या बोले केंद्रीय मंत्री 

Sonipat News : पेंशन वेरिफिकेशन में बुजुर्गों को हो रही परेशानी, वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Viresh Shandilya : कौमी इंसाफ मोर्चा की मुहिम पर शांडिल्य ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले – आतंकियों की रिहाई मांगने वालों मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाब  
Randeep Surjewala : जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए जानें क्या बोले सुरजेवाला 
Tohana Municipal Council से एमबी रिकॉर्ड गुम, मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी पहुंची टोहाना, शिकायतकर्ता के बयान दर्ज 
Delhi Elections पर मनोहर लाल का बयान – केजरीवाल या उसकी पार्टी दिल्ली में नहीं बना पाएगी सरकार, जानें और क्या बोले केंद्रीय मंत्री 
Jind Crime News : संदिग्ध हालात में युवती गायब, मच गया हड़कंप, दो पर मामला दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT