गुरुग्राम/दीपक शर्मा
शहर के पॉर्श इलाकों से लेकर पुराने शहर तक ज्यादातर मीट शॉप बंद रहीं… गौरतलब है नगर निगम सदन की बैठक में प्रस्ताव पास कर मंगलवार के दिन मीट शॉप बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे… बता दें मस्जिद मीट शॉप एसोसिएशन के प्रधान ताहिर खान ने कहा मंगलवार को मीट खायें या शुक्रवार को यह हर नागरिक का निजी मामला है… और हमारा संविधान हमें किसी भी दिन कुछ भी खाने पीने की छूट देता है… ऐसे में ऐसे प्रस्ताव पास करना संविधान के खिलाफ हैं।
दरअसल नगर निगम के अधिकारी शहर में खुली मीट शॉप को बंद कराने की चेतावनी दे रहे हैं… और इसी को लेकर निगम अधिकारियों को विरोध का सामना भी करना पड़ा… हालांकि निगम अधिकारियों के सख्त रवैये को देखते हुए दुकान बंद जरूर कर ली गयी… लेकिन नगर निगम के इस रवैये को लेकर मीट शॉप संचालकों में खासा गुस्सा साफ तौर से देखा जा सकता है।
वहीं मीट शॉप बंद कराने पहुंचे नगर निगम के सीएमओ विभाग के कर्मचारी विजय यादव की मानें तो हमें आदेश जारी किया गया है… कि शहर में जहां भी मीट शॉप खुली हैं उसे शुरुवाती वार्निंग देकर बंद कराया जाए… और अगर फिर भी मीट शॉप संचालक नहीं माने तो निगम अधिकारियों को पावर दी गयी है… कि जो मीट की दुकान बंद न करें उनके चालान किए जाएं… आपको बता दें कि नगर निगम ने जुर्माना राशि को ₹500 से बढ़ा कर ₹5000 कर दिया है… वहीं इस मामले में मीट एसोसिएशन के प्रधान ताहिर खान की मानें तो जल्द इस मामले को लेकर नगर निगम कमिश्नर और डीसी गुरुग्राम से मिला जाएगा…और अगर हमारी बात को नहीं सुना गया तो हम अपनी बात को कोर्ट के सामने रखेंगे और इंसाफ को गुहार लगाएंगे।
वहीं मंगलवार को मीट शॉप बंद करने संबंधी आदेशों का असर शहर के पॉर्श इलाकों से लेकर पुराने शहर तक देखने को मिला… हालांकि इक्का दुक्का मीट ,मछली शॉप को छोड़ शहर भर में मीट चिकन की दुकान बंद रखी गयीं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…