India News Haryana (इंडिया न्यूज), Medical Camp Ambala: अंबाला में पंडित केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे मेडिकल कैंपों का गांववाले भरपूर लाभ उठा रहे हैं। इसी कड़ी में आज गांव सिंघावाला में एक विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी सामान्य स्वास्थ्य जांच, आंखों की जांच और टेस्टिंग सेवाओं का निःशुल्क लाभ लिया।
कैंप में आए ग्रामीणों ने ट्रस्ट द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से गरीब और जरूरतमंद लोग अपनी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं, जो आमतौर पर महंगे अस्पतालों में संभव नहीं हो पाता। कैंप में नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं, जिससे लोगों को इलाज में कोई कठिनाई नहीं हुई।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, शक्ति रानी शर्मा और राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने इस कैंप के आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का पहुंचना आसान होता है, बल्कि यह गांववासियों के लिए एक वरदान साबित होता है, खासकर जब उन्हें बाहर जाकर चेकअप करवाने में काफी खर्च करना पड़ता है।
लोगों को हो रही बेहतर सुविधा प्राप्त
इस कैंप में ग्रामीणों के अलावा, आसपास के क्षेत्रों से भी लोग अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे। ट्रस्ट के इस प्रयास से अंबाला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है और लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा प्राप्त हो रही है।