India News (इंडिया न्यूज), Lord Mahavir Birth Anniversary : भगवान महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय जिनवाणी विधा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के लिए मेडिकल कैंप और जीव दया सेमिनार का आयोजन आरंभ फाउंडेशन के द्वारा जैन स्कूल सोसायटी एवं आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसायटी के सहयोग के साथ किया गया।
Lord Mahavir Birth Anniversary : महिला स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार
सर्वप्रथम प्रथम चरण में महिला स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिनवाणी विधा भारती स्कूल प्रिंसिपल नीलम गक्खड़ के द्वारा किया गया। सेमिनार में डॉ मनीषा भाटिया एवं आरंभ फाउंडेशन की यूथ विंग चेयरपर्सन तान्या भाटिया ने छात्राओं को बताया कि महिलाओं को हर महीने होने वाली समस्या से कैसे निपटना है और क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना है इस बारे में बताया। डॉक्टर मनीषा ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए क्या करना चाहिए।
शिविर में 250 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की
कार्यक्रम के दूसरे चरण में आरंभ फाउंडेशन और आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सभी बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री दिगम्बर जैन पंचायत के प्रधान कुलदीप जैन और जैन स्कूल सोसायटी के उपप्रबंधक दिनेश जैन के द्वारा रिबन काट कर किया गया। शिविर में आंखों की जांच के लिए डॉ जोत सिंह और डॉ गुलशन अरोड़ा के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की वहीं दांतो के जांच के लिए डॉ प्रशांत शर्मा ने अपनी सेवाएं दी शिविर में 250 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
जीव दया अवार्ड का आयोजन
कार्यक्रम के तीसरे चरण में जीव दया सेमिनार और जीव दया अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव जैन एवं विशिष्ट अतिथि हरीश अरोड़ा, मुकेश जैन, मनोज जैन, संजीव जैन एवं दिनेश जैन ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। तत्पश्चात फाउंडेशन की ओर से सार्थक सिंगला एवं लक्ष्य बंसल ने सभी को पटका पहना कर और पौधा लेकर सभी का स्वागत अभिनन्दन किया।
जीव दया अवार्ड 2024 तीन संस्थाओं को दिया
अंत में इस साल के जीव दया अवार्ड 2024 तीन संस्थाओं को दिया गया, जिसमें छाया फाउंडेशन ट्रस्ट, पानीपत एनिमल केयर ट्रस्ट, स्ट्रे गार्डियन को दिया गया तीनों संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी जीव दया पर अपने अपने विचार रखे। अंत में समारोह के मुख्य अतिथि राजीव जैन एवं आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक नवीन मुंजाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छाया फाउंडेशन ट्रस्ट से रूबी एवं प्रेम, स्ट्रे गार्डियन से रजत पूनिया, ओझल पूनिया, राधिका जैन पारस वर्मा, जसमीत कौर और पानीपत एनिमल केयर ट्रस्ट से हरनीत कौर और रमनदीप मौजूद रहे।