India News Haryana (इंडिया न्यूज), Medical Camp: पिंजौर के वार्ड 20 में पंडित केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। कैंप में सामान्य रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञों ने लोगों की जांच की और उन्हें उपचार दिया। इसके साथ ही, निःशुल्क रक्त जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई और आवश्यक दवाइयां भी मरीज़ों को दी गईं।
इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा भी कैंप में मौजूद रहीं। उन्होंने मरीजों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रक्रिया को देखा। विधायक ने लोगों से मुलाकात करते हुए कहा कि ऐसे कैंपों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में मदद मिल रही है।
शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि उनका प्रयास हर रविवार को कालका हल्के के विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा कैंप लगाने का है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इस कार्यक्रम से खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी मदद मिल रही है, जो नियमित चिकित्सा सेवाएं नहीं प्राप्त कर पाते हैं।
इस मेडिकल कैंप के आयोजन से पिंजौर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सहायता मिली और इस तरह की पहल से स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा मिल रहा है।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…