होम / Faridabad Medical Officer Arrests : मेडिकल ऑफिसर 3 लाख की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

Faridabad Medical Officer Arrests : मेडिकल ऑफिसर 3 लाख की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 1, 2024
  • एसीबी ने नगर निगम फरीदाबाद में तैनात मेडिकल ऑफिसर नीतीश परवल पर की कार्रवाई

India News (इंडिया न्यूज), Faridabad Medical Officer Arrests, चंडीगढ़ : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने देर शाम फरीदाबाद जिला में नगर निगम फरीदाबाद कार्यालय में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर नीतीश परवल को 3 लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी नीतीश परवल द्वारा शिकायतकर्ता से बल्क वेस्ट जनरेटर के एंपैनलमेंट का प्रमाण पत्र जारी करने के बदले में 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और एसीबी की टीम ने आरोपी को 3 लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की गई । इस मामले में सभी साक्ष्य एकत्रित करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की बदले में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : Sextortion in Gurugram : सेक्सटॉर्शन के आरोप में राजस्थान के दो भाई गिरफ्तार