होम / ‘कोरोना काल में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग रहें तैयार’

‘कोरोना काल में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग रहें तैयार’

• LAST UPDATED : March 11, 2021

संबंधित खबरें

कुरुक्षेत्र/राजीव अरोरा

कोरोना काल सच में महाकाल बनने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहा,और लोग हैं कि समझने को तैयार नहीं हैं कभी भी कहीं भी बिना मास्क लगाए निकल जाते हैं, इस प्रकार के लापरवाह लोगों की वजह से कितने लोग परेशानी में आएंगे इन्हें कोई अंदाज भी नहीं है, आपको बता दें प्रदेश स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. सोनिया ने कहा कि कोविड नियमावली का सख्ती से पालन करें, पुलिस प्रशासन बिना मास्क वालों के चालान करें।

आपको बता दें स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. सोनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते कदमों को रोकना होगा, इसके लिए स्कूलों पर सबसे ज्यादा फोकस करने की जररुत है, क्योंकि कुरुक्षेत्र में हर चौथा पॉजिटिव केस स्कूल का विद्यार्थी है, इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोरोना से बचाव करने के लिए योजना बनानी होगी, साथ ही स्कूलों का औचक निरीक्षण करना होगा और बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध जैसे सख्त नियमों का पालन करना होगा।

डॉ. सोनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के केस लगातार बढ़ रहे है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपनी पूरी तैयारी रखनी होगी और अन्य सम्बन्धित विभागों को साथ मिलकर एक योजना तैयार करनी होगी, ताकि इस योजना को अमलीजामा पहनाकर कोरोना के बढ़ रहे केसों को न केवल कम किया जाए साथ ही महामारी को समाप्त करने के प्रयास किए जाए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां कहीं भी कोरोना के केस पाए जाते हैं, वहां पर नियमानुसार कंटेनमेंट जोन बनायें और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और कोविड के लिए अधिकृत किए गए निजी अस्पतालों में भी अधिक से अधिक सैम्पल लिए जाएं, जितने अधिक सैम्पल लिए जाएंगे, उतनी जल्दी कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT