सहकारिता मंत्री ने ली लोकसंपर्क और परिवाद समिति की बैठक

पलवल/नितिन शर्मा

प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने पलवल के महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र पंचायत भवन में लोक संर्पक एवं परिवाद समिति की बैठक ली, बैठक में 12 परिवाद रखे गए जिनमें से 7 का निपटारा कर दिया गया, जबकि 5 परिवाद को आगामी बैठक में सुनवाई के लिए रखा गया है, सहकारिता मंत्री लाल ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है, और राईस मिल मालिक पलवल, होडल की शिकायत पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जिला विपणन अधिकारी रमेश गोयल को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर दिया गया, साथ ही उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक के दौरान 12 परिवाद रखे गए जिनमें जिला परिषद से संबंधित शिकायत में लिपिक राजेश कुमार और सहायक लाल सिहं ने यूजरनेम और पासवर्ड को इस्तेमाल कर अलग अलग तिथियों और समय पर अनाधिकृति राशी खंड हसनपुर में ट्रांसफरर कर दिया था, बैठक में कर्मचारियों के खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया,  इसके अतिरिक्त राईस मिल मालिक पलवल और होडल ने शिकायत के साथ शपथ पत्र देकर अनुरोध किया कि जिला विपणन प्रर्वतन अधिकारी रमेश गोयल को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर दिया गया और एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए गए।

इसके अतिरिक्त हथीन के गांव मंगोरका में सरपंच लता मंगेश का शिक्षा प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने चुनाव को निरस्त कर दिया गया था, पद से निरस्त होने के बावजूद सरपंच ने ग्राम पंचायत के पैसों का लेनदेन किया जिससे ग्राम पंचायत को आर्थिक हानि पहुंची, उक्त मामले में ग्राम सचिव की मिलीभगत होने पर ग्राम सचिव को सस्पेंड कर दिया गया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ एक टैक्निकल कमेटी गठित कर ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों का विवरण तैयार करने के दिशा निर्देश दिए गए, सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने पलवल अलीगढ़ रोड़ पर बिजली के कम खंभे होने के कारण बिजली की तारें नीचे लटकने की शिकायत पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि बिजली के खंभे लगाकर तारों को सीधा किया जाए, उन्होंने गांव इनायतपुर पंचायत गुलाबद में सरपंच से विकास कार्यों में पैसों का गबन करने की शिकायत पर सीओ जिला परिषद को मामले की जांच के निर्देश जारी किए गए।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

CM Nayab Saini ने कालका वासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…

5 hours ago

CM Flying ने बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण जब्त 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…

5 hours ago

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…

5 hours ago