होम / Mega Health Camp in Ambala : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा: सीएम

Mega Health Camp in Ambala : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा: सीएम

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 18, 2023
  • प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सामाजिक सरोकार के रूप में महर्षि मारकंडेश्वर ट्रस्ट द्वारा हेल्थ कैंप आयोजित

India News (इंडिया न्यूज़), Mega Health Camp in Ambala, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज के युग में यदि कोई गरीबों का मसीहा है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं, चाहे स्वास्थ्य, मकान, शिक्षा और रोजगार की योजनाएं हों, इन सब प्रयासों के फलस्वरूप गरीबों व जरूरतमंदों को बहुत लाभ हुआ है।

भूतकाल में केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया जाता था, लेकिन इतने वर्षों में गरीबी को दूर करने के कोई इंतजाम नहीं किए गए, लेकिन पिछले 9 वर्षों में गरीबी दूर करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जितने विकासात्मक कार्य हुए हैं, उतने शायद ही पहले कभी हुए हैं। हरियाणा सरकार भी परिवार पहचान पत्र के जरिये अंत्योदय की भावना से काम कर रही है।

इतने हजार लोगों को हुआ हेल्थ चेकअप

मुख्यमंत्री अंबाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक सरोकार के रूप में सेवा कार्य हेतु महर्षि मारकंडेश्वर ट्रस्ट द्वारा एमएम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि इस मेगा हेल्थ कैंप में 8000 से 10,000 लोगों का हेल्थ चैकअप 700 से 800 डॉक्टर्स की टीम द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोगों को शरीर में पनप रही बीमारियों का पता नहीं लग पाता, इसलिए इस प्रकार के हेल्थ चैकअप कैंप लोगों के लिए मददगार साबित होते हैं और उन्हें बीमारियों का प्रारंभिक स्तर पर ही पता लग जाता है, जिससे वे समय रहते इलाज प्राप्त कर पाते हैं।

नियमित योग को अपनी जीवनशैली में करें शामिल

मुख्यमंत्री ने नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि नागरिकों को जीवन में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना चाहिए। इसलिए लोगों को सही खान-पान की आदत और नियमित योग करने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमारी दिनचर्या को ऐसा बनाना होगा कि हमारा जीवन स्वस्थ बना रहे। सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए चिरायु हरियाणा योजना आरंभ की है।

इसके तहत 1.80 लाख रुपए सालाना आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलती है। अब राज्य सरकार ने एक और निर्णय लिया है जिससे 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवार भी मात्र 125 रुपएप्रति माह के प्रीमियम देकर 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, महर्षि मारकंडेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष और महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति तरसेम गर्ग, अंबाला के उपायुक्त डॉ. शालीन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Congress MLA Mamman Khan : प्रदेश में मामन खान की गिरफ्तारी पर मचा सियासी बवाल

Tags: