India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh: हरियाणा के चंडीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,चंडीगढ़ सेक्टर-17 में डीसी ऑफिस से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित महफिल होटल की बिल्डिंग आज सुबह करीब सात बजे डेह गई। गनीमत ये रही कि इस बिल्डिंग के गिरने से किसी की जान को कोई ख़तरा नहीं हुआ। वहीँ इस बिल्डिंग के पास में परांठे की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी । लेकिन यह बिल्डिंग कई समय से खाली थी और इस तरफ जाने वाले रास्ते को भी पुलिस ने बंद किया हुआ था।
बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह पहले ही बिल्डिंग के पिलर्स में दरारें आ चुकीथी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ समय पहले ही होटल के अंदर काम चल रहा था इसी दौरान तीन पिलर्स में अचानक दरारे आ गईं थीं। इसकी वजह से साथ के बिल्डिंगों में काम कर रहे लोगों नेहल्के झटके भी महसूस किए थे तभी तुरंत इस बिल्डिंग को खाली करा दिया गया। जैसे ही लोगों ने झटके महसूस किए वैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। इसके बाद ही पुलिस ने इस बिल्डिंग की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया था।
CM Nayab Saini: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे ऐतिहासिक गुरुद्वारा, श्री नाडा साहिब में टेका माथा
इस घटना के बाद सिविल डिफेंस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इमारत का निरीक्षण किया। इमारत का दबाव इन तीन पिलरों पर बहुत ज़्यादा था, जिसकी वजह से इनमें दरारें आ गईं। अधिकारियों का कहना था कि दरारों से इमारत को कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि बाकी सभी पिलर्स मज़बूत हैं। लेकिन रविवार रात इमारत के ढहने से अधिकारियों के दावे झूठे साबित हो गए हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस ने इमारत की ओर जाने वाले रास्ते को पहले ही बंद कर दिया था।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…