इंडिया न्यूज, सिरसा(America members visited Dera Sacha Sauda): अमेरिका सहित कई देशों और दक्षिण भारत के राज्यों के प्रतिनिधिमंडलों ने सोमवार को सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा का भ्रमण किया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने डेरा द्वारा मानवता के कल्याण के लिए किए जा रहे 151 कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। प्रतिनिधमंडल के सदस्यों ने कहा कि इन्सानियत के भले के लिए डेरा प्रमुख के मार्ग दर्शन में यहां के वॉलंटियर्स भूखों को खाना खिलाना, वेश्यावृत्ति से लड़कियों को निकालना, गरीबों के मकान बनाकर देना, रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान और शरीरदान जैसे बेमिसाल काम कर रहे हैं। जितने कार्य इन्सानियत के लिए ये संस्था कर रही है, दुनिया में शायद ही कहीं ऐसा होता हो। हमें यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसीपल डा. दिलावर सिंह इन्सां, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने प्रतिनिधमंडल को डेरा सच्चा सौदा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों का शिक्षण संस्थान व कशिश रेस्टोरेंट में पहुंचने पर भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
सोमवार को अमेरिका से इनोलिया फोटी और डॉ. नेहाल मयूर, नेपाल से चांद ईरानी, रजत शर्मा, आरिफ खान, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् डॉ. अर्चना भटनागर, सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी योगेन्द्र सिंह, आईईएस भयासा देव नाइक, मणिपुर से मिसिज इंडिया 2018 रही तुलसी कुमारी, उत्तराखंड से मिसिज इंडिया 2023 राधिका गुरमुर्ग, बालीवुड अभिनेत्री कामना सिंह, मुंबई से यश मेहता, बिहार से नोशा भक्त, सुनील गुरु, कुमारी दीपिका, कुमारी अनिशा, दिव्या युवा मंच के फाउंडर सुभाष चौहान सहित प्रतिनिधिमंडल डेरा सच्चा सौदा में पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने डेरा सच्चा सौदा, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों, शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम और कशिश रेस्टोरेंट सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।
इस अवसर पर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की सदस्य इनोलिया फोटी ने कहा कि मुझे डेरा सच्चा सौदा का भ्रमण करके बहुत खुशी हो रही है। सैंट डॉ. एमएसजी ह्यूमिनिटी के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उनकी शिक्षाएं कितनी बेमिसाल हैं, इसका अंदाजा यहां के लोगों के प्रेम भाव और सहयोग से आसानी से लगाया जा सकता है। यहां के वातावरण में एक अद्भुत शांति और सुकून है। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन कमेटी के सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे।
पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्चे,…
भारत का युवा देश की उन्नति का आधार : सुभाष बराला चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…
परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…
विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले…
प्रदेश की जनता के सपनों को साकार करेगी राज्य सरकार- गांव का विकास करना सरकार…