हिसार/ संदीप सैनी
हिसार की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ‘मेरी ग्राम पंचायत’ एप लॉन्च की. इस एप के जरिए कोई भी शख्स अपना वोट, मतदान केंद्र, उम्मीदवार से जुड़ी जानकारी फोन पर ले सकता है. मतदान के दिन वोटर टर्नआउट एप से जुड़ी जानकारियां भी इस एप से ली जा सकती है. ये एप एन्ड्रॉइड और आईओएस सिस्टम को सपोर्ट करती है.
पंचायत चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने लॉगिन के जरिए चुनाव प्रक्रिया को बेहतर ढंग से करा पाएंगे. डॉ. प्रियंका सोनी ने ग्राम पंचायत एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, एप पर नो योअर कैंडिडेट, पॉलिंग स्टेशन, वोट सर्च, दिव्यांग वोट कास्ट हेल्प, पोल पार्टी, वोटर टर्नआउट जैसे फीचर दिए है.
इस एप से जिला प्रशासन को चुनाव से जुड़े कम्युनिकेशन प्लान को प्रभावी तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी. मतगणना के दिन चुनाव के नतीजे भी जल्दी और प्रमाणित तरीके एप पर उपलब्ध रहेंगे. एनआईसी ने इस एप को डेवलप किया है.
डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वोटर आईडी डालकर मतदाता अपने बूथ की जानकारी ले सकते है. ये एप गूगल नेविगेटर के जरिए मतदाता को पॉंलिग बूथ तक पहुंचाने में भी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि मेरी ग्राम पंचायत एप पर पंजीकृत दिव्यांग मतदाता वोट डालने के लिए मदद भी ले पाएगा. डीआईओ के मुताबिक इस पायलट प्रोजेक्ट की हिसार में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है.
देशभर में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के कारण देश के कोने कोने में देश की…
सुसाइड नाेट मिला- फाइनेंसरों से परेशान था दंपती India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaul Family…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Nagar Radaur Accident : देर रात यमुनानगर के रादौर…
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण ने हरियाणा की जनता के लिए समस्याओं का बाँध बनाया हुआ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Incident : बीती रात हिसार के बुड़ाना गांव में…
भारत में प्रशासन की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।…