India News Haryana (इंडिया न्यूज), Une : महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेणु भाटिया आज चरखी दादरी के जनता कॉलेज पहुंची जहां उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में आयोग की प्रदेशाध्यक्ष ने युवाओं को मोबाइल और क्षणिक संबंधों से दूरी बनाने की सलाह दी है। रेणु भाटिया ने साफ कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण अपने लक्ष्यों से भटकती जा रही है। युवा अपनी शिक्षा और उद्देश्य पर ही ध्यान केंद्रित करे।
रेणु भाटिया ने कार्यक्रम के दौरान एसपी जींद के खिलाफ चल रहे यौन शोषण मामले का भी जिक्र किया। भाटिया ने कहा कि कार्यालयों में महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं जींद एसपी सुमित कुमार के खिलाफ शिकायत मिलने पर सीएम नायब सैनी को पत्र लिखकर उनका तबादला अंबाला करवाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषी पर कार्रवाई होगी। वहीं अगर शिकायत भी झूठी पाई जाती है तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
Advance Loan Increase : प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अब मकान के लिए ले सकेंगे इतने लाख का लोन
कार्यक्रम में रेणु भाटिया ने युवाओं को अपने करियर और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोबाइल का दुरुपयोग और अस्थायी संबंधों में उलझना आज के युवाओं के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने छात्राओं को प्रेम संबंधों में पड़ने के बजाय अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने लड़कों को भी जिम्मेदार बनने और महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाने का आग्रह किया।
Unemployment Allowance : बेरोजगारों को प्रदेश सरकार दे रही भत्ता, जानें यहां करें आवेदन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…