होम / मेट्रो अस्पताल ग्रुप के चेयरमैन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

मेट्रो अस्पताल ग्रुप के चेयरमैन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 23, 2020

संबंधित खबरें

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है और अस्पतालों का नया मंदिर. लेकिन इन दिनों अस्पतालों में धांधली की जैसी खबरें आ रही हैं, उससे भरोसा ही उठने लगता है. ताजा मामला मेट्रो अस्पताल ग्रुप का है.

मेट्रो अस्पताल के ही एमडी डॉ. एसएस बंसल ने मेट्रो अस्पताल ग्रप के चेयरमैन पुरुषोत्तम लाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डॉ. एस.एस. बंसल ने मरीजों को चाइनीज स्टंट डालकर उनके महंगे बिल भी वसूलने के आरोप लगाए हैं। डॉ. बंसल ने कहा कि डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल मरीजों का इलाज नोएडा स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में करते रहे, जबकि हरियाणा सरकार से फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल के नाम पर फर्जी बिल बनाकर पैसे लेते रहे।

फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में दर्ज एफ आई आर के मुताबिक डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल और उनकी पत्नी समेत कई लोगों पर फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल के एमडी एसएस बंसल ने गंभीर आरोप लगाए थे।

मेट्रो अस्पताल ग्रुप के चेयरमैन पर ये हैं आरोप-

डॉ. एस.एस. बंसल ने कहा कि डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल मरीजों का इलाज नोएडा स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में करते रहे, जबकि हरियाणा सरकार से फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल के नाम पर फर्जी बिल बनाकर पैसे लेते रहे।

डॉ. एस.एस. बंसल ने मरीजों को चाइनीज स्टंट डालकर उनके महंगे बिल भी वसूलने के आरोप लगाए हैं। डॉक्टर बंसल की माने तो डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल पर कई बड़े गंभीर आरोप हैं, जिसके चलते उन्हें हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली।

 

हाईकोर्ट में क्या हुआ ?

डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी लेकिन हाईकोर्ट ने बेल की याचिका कर दी। उसके बाद कोर्ट की तरफ से डॉक्टर लाल को गिरफ्तार करने के लिए अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिए गए लेकिन पुलिस अभी तक पुरुषोत्तम लाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

क्या है विवाद ?

डॉक्टर बंसल ने फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल पर चल रहे विवाद के बीच कहा कि उनका समझौता तो हुआ है लेकिन उन्हें अभी कोई भी पैसा नहीं मिला है लेकिन डॉक्टर लाल यह कहते घूम रहे हैं कि उन्होंने हॉस्पिटल को ले लिया है।

इस बीच डॉक्टर बंसल ने डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल पर यह भी आरोप लगाए हैं कि इतने महंगे दामों में हॉस्पिटल की बोली लगाई गई है उस हिसाब से यदि डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल हॉस्पिटल को ले भी लेते हैं तो इस पैसे कुछ की भरपाई के लिए मरीजों पर पर ही आर्थिक बोझ बढ़ेगा और डॉक्टर लाल पहले भी इसी तरह से करते आए हैं।

 

क्या कहते हैं पुरुषोत्तम लाल?

वहीं, फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल में पहुंचकर डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बीच समझौता हो गया है और अब फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल को वह खुद चलाएंगे। अब देखना होगा कि क्या डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल डॉक्टर बंसल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बीच कौन सही है और कौन गलत।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT