नूंह/काशिम खान
पिछले सप्ताह से मेवात जिले में कोविड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, नूंह जिले में कोविड के पिछले 24 घंटे में 15 नए केस सामने आए हैं, इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना एक बार फिर चरम पर है बता दें देश में कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लिहाजा इससे बचने के लिए सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही नियमों का पालन करना भी उतना ही जरूरी है।
लगातार बढ़ रहे कोविड-19 को देखते हुए नूंह स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने जिले में 8 कंटेनमेंट जोन बफर जोन इत्यादि बनाए हैं, जिस पर प्रशासनिक अधिकारीयों ने पूरी नजर रखी हुई है।
नूंह डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना के केसों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी भी लोगों को मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी बना कर रखना जरूरी है।
सीएचसी स्तर पर अब सैम्पल लिए जाने लगे हैं, बता दें, कि नूंह जिले में कोरोना के अब 68 एक्टिव मरीज हो मिले हैं, जिले में अब तक कोरोना के 1800 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें अब तक 1702 मरीज ठीक हो गए हैं।
जिले में अब तक 55393 लोगों को सर्वेलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 54243 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है, शेष 1150 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
अब तक 221938 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 216999 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है, साथ ही 903 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।