होम / 68th National School Games : मेवात की बेटी इशिका प्रजापति ने सिल्वर जीतकर किया मेवात का नाम रोशन

68th National School Games : मेवात की बेटी इशिका प्रजापति ने सिल्वर जीतकर किया मेवात का नाम रोशन

BY: • LAST UPDATED : December 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), 68th National School Games : बेटी पढ़ाओ -बेटी खिलाओ के नारे को मेवात की बेटी इशिका प्रजापति ने साकार कर दिया हैं और जिला के तावडू खंड के गांव जौरासी निवासी इशिका प्रजापति ने हाल में स्कूल नेशनल एथलेटिक्स 26 से 30 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, उन्होंने आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से खेलते हुए सिल्वर पदक जीता है।

इशिका पिछले वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट रही थी

गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और इस खुशी के मौके पर सोहना -तावडू  विधायक तेजपाल तंवर ने भी खुशी जाहिर की। बेटी को जिला कलेक्टर प्रशांत पंवार ने भी बधाई देते हुए बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला पार्षद हरशरण कोटा ने भी बेटी को बधाई और आशीर्वाद दिया। इशिका के कोच दीपक राठी ने बताया ने बताया कि इशिका पहले राज्य एवं राष्ट्रीय पदक जीतकर नाम रोशन कर चुकी है बेटी बहुत ही मेहनती खिलाड़ी है और इसका फल मिला है इशिका पिछले वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट रही थी जो गर्व की बात है।

68th National School Games : इशिका के बड़े भाई अजय धामीवाल है अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच

इशिका के बड़े भाई अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच अजय धामीवाल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते  स्पर्धा में भाग लिया था और सिल्वर मेडल जीता ये मेरे परिवार के खुशी का पल है, इशिका इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर जिला मेवात और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है इसका सारा श्रेय इशिका ने अपने कोच दीपक राठी और माता पिता को दिया। इस खुशी के मौके पर सभी ग्रामवासियों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Manohar Lal Visit International Gita Festival, बोले – विकसित भारत-2047 के संकल्प और ऊर्जा आपूर्ति पर की चर्चा 

CM Nayab Saini ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, डीसी डॉ दहिया ने व्यवस्थाओं को लेकर सीएम को किया आश्वस्त

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT