होम / Migrant Mason Killed : झज्जर में प्रवासी चिनाई मिस्त्री को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी में नजर आया संदिग्ध व्यक्ति

Migrant Mason Killed : झज्जर में प्रवासी चिनाई मिस्त्री को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी में नजर आया संदिग्ध व्यक्ति

BY: • LAST UPDATED : November 27, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Migrant Mason Killed : झज्जर में एक चिनाई मिस्त्री का मर्डर किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, दादरी तोय स्थित मेट सिटी सेक्टर-4 में रह रहे प्रवासी चिनाई मिस्त्री के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। आपको बता दें कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश (UP) के झांसी के भगवंतपुरा निवासी धनीराम (50) के रूप में हुई है।

Migrant Mason Killed : ये बोला मृतक का बेटा

मृतक के बेटे रविंदर ने जानकारी देते हुए पुलिस काे बताया कि उसके पिता धनीराम पिछले कुछ वर्षों से दादरी तोय में चिनाई का कार्य करते थे। वह दादरी तोय के सेक्टर-4 में निर्माणाधीन फैक्टरी की बाउंड्री बनाने का काम करते थे। मंगलवार शाम सूचना मिली कि उसके पिता का किसी ने मर्डर कर दिया है। जैसे ही इस बारे में मालूम हुआ तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई।

सिर पर वार कर की गई थी हत्या

मौके पर पहुंचकर देखा तो उसके पिता के सिर पर वार करके हत्या की गई थी। फिलहाल बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी अपने कब्जे में लिए हैं। सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति आता नज़र आ रहा है।

Lawrence Bishnoi Gang के दो साथी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जानें यहां से दबोचे