होम / Under -17 School National Championship : दूधिया के बेटे ने किया कमाल..स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में कबड्डी में जीता गोल्ड मैडल 

Under -17 School National Championship : दूधिया के बेटे ने किया कमाल..स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में कबड्डी में जीता गोल्ड मैडल 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Under -17 School National Championship : 16 से 20 नवंबर तक मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आयोजित 68वीं अंडर 17 स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में गांव पट्टीकल्याणा दूधिया के बेटे प्रिंस छौक्कर ने हरियाणा कबड्डी टीम में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश के साथ-साथ जिले व गांव का नाम रोशन किया,जिसका गांव पहुंचने पर सरपंच मुकेश चौहान व ग्रामीणों ने मेडल विजेता का फूल मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया और बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Under -17 School National Championship : दूध बेचने का काम करते हैं पिता

इस अवसर पर गांव के सरपंच मुकेश चौहान ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, जिनसे हमें अनेक लाभ मिलते हैं। उन्होंने कहा कि  खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति रुचि रखनी चाहिए। इस अवसर पर सरपंच मुकेश चौहान ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। वहीं गांव पट्टीकल्याणा निवासी जोगिंद्र छौक्कर ने बताया कि वह दूध बेचने का काम करते हैं।

हरियाणा कबड्डी टीम की ओर से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया

उसने बताया कि 16 से 20 नवंबर को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में 68वीं अंडर 17 स्कूल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें उनके 16 वर्षीय बेटे प्रिंस छौक्कर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए हरियाणा कबड्डी टीम की ओर से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और प्रदेश के साथ-साथ जिले व गांव का नाम रोशन किया। उसने बताया कि इससे पहले प्रिंस छौक्कर ने राज्यस्तरीय स्कूली गेम्स कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

Mahipal Dhanda : ‘सिस्टम को दुरुस्त’ करने में समय लगेगा, लेकिन…शिक्षा मंत्री ने किया वादा जनहित के कार्यों में ‘कोताही नहीं बरतूंगा’

Kumari Selja ने भाजपा पर साधा निशाना, बोलीं – ‘सब्र करो आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलेगा’, अगर डीएपी की कोई कमी नहीं है तो…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT