होम / लाखों की शराब नष्ट, 8 ट्रॉली शराब पर चला रोड रोलर

लाखों की शराब नष्ट, 8 ट्रॉली शराब पर चला रोड रोलर

BY: • LAST UPDATED : April 15, 2021

पंचकूला/ शशि

पंचकूला के सेक्टर 23 के डंपिंग ग्राउंड में कई शराब की पेटियों को नष्ट किया. करीब 8 ट्रालियों में भरकर शराब की पेटियों को लाया गया और 2 जेसीबी और 1 रोड रोलर की मदद से शराब की पेटियां नष्ट की गई.

सेक्टर 23 के डंपिंग ग्राउंड के मालखाने में रखी कई शराब की पेटियों को नष्ट किया गया

पंचकूला के सेक्टर 23 के डंपिंग ग्राउंड के मालखाने में रखी कई शराब की पेटियों को नष्ट किया गया. 2014 से 2020 तक जितनी भी शराब पुलिस ने पकड़ी थी, वो सभी नष्ट कर दी गई. शराब की 5,632 बॉटल्स, 174 हाफ बोटल, 168 क्वाटर, 70 बीयर बोतल को नष्ट किया गया.

पेटियों को नष्ट करते वक्त पंचकूला के सेक्टर 5 के SHO ललित कुमार, SHO चंडीमंदिर अरविंद कुमार, SP संतीश कुमार, ईश्वर सिंह की अगवाई में ये सभी शराब की पेटियां नष्ट की गई. ये शराब करीब 8 ट्रालियों में लाई गई और 2 जेसीबी, 1 रोड रोलर की मदद से ये सभी शराब की पेटियां नष्ट की गई.