India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Dr. Arvind Sharma : हरियाणा के सहकारिता कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जिले के गांव डाहर स्थित पानीपत सहकारी चीनी मिल के 68 वें पिराई सत्र का मंगलवार को बटन दबाकर शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का दिन किसानों के लिए खास दिन है। किसानों पर राज्य व केंद्र सरकार मेहरबान है। किसानों को आधुनिक शुगर मिल की जो सौगात बीजेपी सरकार ने दी थी उसके परिणाम भी सार्थक दिखाई दे रहे हैं।
सरकार ने किसानों को पूरा मान सम्मान दिया है। किसानों की पुरानी मांग शुगर मिल की थी उसको पूरा किया है। यह पहली सरकार है जो किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी देकर उनके विकास में सहयोगी साबित हो रही है। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को उपायुक्त एवं पानीपत सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मंत्री ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए की वे इस बात की निगरानी बरते की कितनी बिजली व चीनी का उत्पादन मिल में हो रहा है।
मंत्री ने मिल प्रबंधन को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने कहा कि किसानों की मिल संबंधी कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए इस पर विशेष ध्यान देना होगा। प्रदेश के शुगर मिलों को घाटे मैं नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसी व्यवस्था की जाएगी की कि सभी शुगर मिल मुनाफा दे। उन्होंने शाहबाद शुगर मिल की प्रगति की भी अपने संबोधन में चर्चा की व किस तरह से वहां का शुगर मिल आगे बढ़ रहा है इस पर भी प्रकाश डाला।
मंत्री ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वो ज्यादा से ज्यादा गन्ने की बिजाई करें और इस क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करें। किसानों के लिए जो आधुनिक शुगर मिल डाहर में लगाया गया है इसका लाभ निश्चित रूप से किसानों को बड़े सत्र पर लाभ मिलेगा। मंत्री ने जिले के किसानों से इस बात की भी जानकारी ली की कितनी एकड़ में उन्होंने इस वर्ष गन्ने की बिजाई की है। मंत्री ने पूछा कि वो गन्ने की कटाई किस तरह से करते हैं। वे इसमें श्रमिकों का सहयोग लेते हैं या स्वयं कटाई करते हैं। सरकार प्रयास कर रही है कि जिले में किसानों को हार्वेस्टिंग की मशीन आने वाले समय में उपलब्ध कराई जाए। इस पर कार्य किया जा रहा है।
मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि शुगर मिल में सर छोटू राम की जो प्रतिमा लगाने की मांग उनके द्वारा की गई है उस पर उपायुक्त से मिलकर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने उपायुक्त की टीम को बधाई दी व इस सफल आयोजन के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मंत्री ने किसानों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में हरियाणा शुगर फेड के अध्यक्ष धर्मवीर डागर ने कहा कि इस शुगर मिल से निश्चित रूप से किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।
उपयुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुगर मिल में किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने प्रगतिशील किसानों को पिराई सत्र पर शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका आभार प्रकट किया। शुगर मिल के प्रबंधक निदेशक मनदीप सिंह ने सभी आगंतुओं का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया व आश्वासन दिया कि किसानों को भविष्य में किसी भी तरह की मिल संबंधी समस्या नहीं आने दी जाएगी उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। मंत्री ने मिल के प्रबंधक निदेशक मनदीप को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पिराई सत्र पर किसान जयकुमार सिवाह, नरेंद्र बिहौली, कृष्णा पसीना खुर्द ,प्रीतम नराना,विकास बिनझोल, कपिल हथवाला सेंटर, ओमप्रकाश अदियाना, जिला परिषद की पूर्व चेयरमेन ज्योति शर्मा, पूर्व पार्षद रंजिता कौशिक डॉक्टर दलजीत को मंत्री ने समाज सेवा व पर्यावरण संरक्षण को लेकर सम्मानित किया।
मंत्री ने इस मौके पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढाडा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, एसडीएम ज्योति मित्तल इसराना, एसडीएम समालखा अमित कुमार एसडीएम समालखा अमित कुमार, शुगर फैट की टेक्निकल एडवाइजर यशवीर दलाल को भी सम्मानित किया। इस मौके पर मिल के चीफ इंजीनियर राजकुमार, कृषि विभाग के एसडीओ देवेंद्र कुमार, केवीके के साइंटिस्ट सतपाल, अरविंद, कैन मैनेजर करतार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री रोशनलाल महला, टेकराम, पूर्व सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया, मेघराज जागलान के अलावा बड़ी संख्या में जिले के किसान मौजूद थे।
चोरी, लूट, स्नैचिंग व वाहन चोरी के 29 गिरोह का सफाया कर इनके 80 आरोपियों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Women And Child Development Department : वुमन एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Meeting : कैबिनेट की बैठक से पहले हरियाणा मंत्रिमंडल ने…
केंद्र सरकार द्वारा कई जा रही नई कृषि नीति के खिलाफ होगी महापंचायत भाकियू प्रदेश…
40-50 मजदूर लगातार दो शिफ्टों में काम कर रहे India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sambhal…