प्रदेश की बड़ी खबरें

Mini Brazil in Haryana : दुनिया भर में मिनी ब्राज़ील नाम से विख्यात है हरियाणा का ये शहर, गांव के हर व्यक्ति को बेटियों पर है गर्व

India News (इंडिया न्यूज़) Mini Brazil in Haryana: दुनिया में फुटबॉल की राजधानी कहलाने वाले ब्राजील की तर्ज पर भिवानी जिला का गांव अलखपुरा भी मिनी ब्राजील के नाम से विख्यात है। क्योंकि इस गांव की लड़कियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया में फुटबॉल के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है। हालही में दिल्ली में हो रहे सुब्रतो कप में अलखपुरा की 16 बेटियां 26 सितंबर तक आयोजित हो रहे सुब्रतो कप में अपनी जगह बनाकर खेल रही हैं। जहां उन्होंने सिक्कम, वेस्ट बंगाल को हराकर दो मैच जीत भी लिए है। लगभग पांच की आबादी वाले गांव अलखपुरा में बेटा और बेटियों में कोई अंतर नहीं किया जाता। लगभग हर घर से बेटियां यहां के फुटबॉल ग्राऊंड में प्रतिदिन फुटबॉल खेलती है। जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में यहां की बेटियां अपना स्थान बनाए हुए है।

खेल के जरिए पाई रोजगार

अलखपुरा की फुटबॉल क्लब की सरकारी कोच सोनिका बिजराणिया, बेटियों के अभिभावक मनदीप सिंह, सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटियों ने 2015 व 2016 में दो बार पहले भी सुब्रतो कप जीता है। यहां की बेटियां भारतीय सेना, सीआरपीएफ, भारतीय रेलवे, शिक्षा विभाग, असम राईफल, खेल विभाग सहित विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों में खेल के बूते पर रोजगार पाए हुए है। इस गांव की बेटियों ने 2015 के नेशनल खेलों में ब्रांज मैडल लिया व इसी वर्ष सुब्रतो कप भी जीता। यहां की 25 बेटियां जूनियर, सब जूनियर व सीनियर भारतीय टीम में चयनित है। यहां की 10 बेटियां भुवनेश्वर में हो रहे 17 आयु वर्ग के नेशनल खेलों में भाग लेने के लिए गई हुई है। इसके अलावा दो बेटियां चीन के एशियन खेलों में खेल रही है। अलग-अलग समय पर 200 के लगभग बेटियां नेशनल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर चुकी है।

तीन बार सुब्रतो कप के सेमीफाईनल तक पहुंची अलखपुरा की टीम

उन्होंने कहा कि दो बार सुब्रतो कप जीतने के अलावा तीन बार सुब्रतो कप के सेमीफाईनल तक अलखपुरा की टीम जगह बना चुकी है। वर्ष 2023 में अब 9वीं बार इस प्रतियोगिता में यहां की बेटियां पहुंची है। यहां की बेटी रीतू बगडिय़ा व संजू यादव भारत की टीम में फुटबॉल खिलाड़ी है।

उन्होंने बताया कि इन्ही उपलब्धियों के चलते अब उनके गांव को मिनी ब्राजील की संज्ञा दी जाने लगी है। यहां लगभग 200 से अधिक बेटियां प्रतिदिन फुटबॉल की प्रैक्टिस करती है। खेल विभाग द्वारा यहां पर तीन खेल नर्सरिया बनाने के साथ ही 75 लड़कियों को खेल डाईट दी जाती है, जिसमें 14 वर्ष से नीचे आयु वर्ग की बेटियों को 1500 रूपये तथा 14 वर्ष से अधिक की बेटियों को दो हजार रूपये प्रति माह डाईट अलाउंस दिया जाता है।

गौतलब होगा कि मिनी ब्राजील के नाम से विख्यात अलखपुरा देश व दुनिया में जहां फुटबॉल में अपना नाम कमा रहा है, वही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए बेटी खिलाओ का संदेश भी देता नजर आ रहा है।

 

Also Read:

News Desk

Share
Published by
News Desk

Recent Posts

Narwana में इनेलो को लगा तगड़ा झटका, दो बार के विधायक पिरथी नंबरदार ने छोड़ी इनेलो, भाजपा में हुए शामिल

प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल, बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार…

26 mins ago

Bike Thief Gang का भंडाफोड़, चोरी की 9 बाइक व एक बाइक का इंजन बरामद

चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू कर निशानदेही पर नाबालिग सहित दो बाइक चोर…

46 mins ago

International Peace Day : प्रत्येक व्यक्ति एक शांति योद्धा बने : श्री श्री रवि शंकर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Peace Day : शांति केवल संघर्ष की अनुपस्थिति नहीं है…

2 hours ago

Former Home Minister Anil Vij की कार्यप्रणाली के प्रभावित युवाओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा

पूर्व मंत्री अनिल विज ने सभी युवाओं को पार्टी के पटके पहनाते हुए उनका भाजपा…

2 hours ago