Mining Minister Krishan Lal Panwar : हरियाणा के खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार रात्रि लगभग 12 बजे एक्शन मोड़ आये और थर्मल चौंकी पुलिस को साथ लेकर पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की राखी झील नजदीक गांव खुखराना छापेमारी कर 10 गाड़िया को संदिग्ध तौर पर पाया गया था। मंत्री के निर्देश पर पुलिस ने गाड़ियों को इम्पाउंड किया था। उक्त मामले की जांच में, थर्मल के अधिकारियों व राख का उठान कर रही श्री सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने अपने साक्ष्य पेश किए। जांच के बाद सभी गाड़ियों को छोड़ दिया गया है।
मंत्री पंवार ने बताया कि उन्होंने श्री सीमेंट प्लांट खुखराना में फोन करके यहां के अधिकारी से राख लोड करके ले जाने वाली गाड़ियों का ब्योरा मांगा था। जिसमें उसने कहा था कि हमारी 8 से 10 गाड़ियां हर रोज जाती हैं। जबकि बाद में जांच के दौरान पता चला कि 8 से 10 गाड़ियां अकेले श्री सीमेंट प्लांट खुखराना में जाती हैं। श्री सीमेंट के अन्य दूसरे प्लांट में भी यहां से हर रोज सैकड़ों गाड़ियां जा रही थी। इसके सभी कागजात अधिकारियों ने पेश किए तो जांच के बाद सभी गाड़ियों को छोड़ दिया गया। कार्य पारदर्शिता से चलता रहे इसलिए इस तरह की औचक जांच आगे भी होती रहेंगी।
पानीपत थर्मल पावर स्टेशन के अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी अशोक चोपड़ा ने बताया कि राखी का निस्तारण सरकार के आदेशानुसार, पर्यावरण और वन मंत्रालय व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आदेशानुसार बिलकुल पारदर्शी तरीके से निविदा के माध्यम से श्री सीमेंट को आवंटित हुई थी। यह खनन की श्रेणी में नहीं आता। बल्कि, एचपीजीसीएल के आदेश अनुसार राखी का निस्तारण जल्द से जल्द करना जरूरी होता है। इससे पिछले तीन सालों से महकमे को करोड़ों का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। बिना नंबर प्लेट की एक भी गाड़ी लोड नहीं होने दी जाएगी।
श्री सीमेंट के महाप्रबंधक आशीष कुमार ने बताया हमने सभी साक्ष्य संबंधित जांच अधिकारियों को दिए हैं, जिसमें संतुष्टि पाई गई है, और आगे की जांच में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा श्री सीमेंट पूर्णतया सरकार व अन्य संबंधित एजेंसी के नियमों का अनुपालन करती है, और इसके समुचित निपटान के लिए प्रतिबद्ध है। हम इस कार्य में पिछले एक दशक से हरियाणा पावर जेनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड से जुड़े हुए हैं। कहीं भी कोई त्रुटि और नियमों की अवहेलना नहीं हुई, और इस तरह के औचक जांच से हमको भी अपनी कार्यप्रणाली के आडिट का अवसर मिलता है।
उन्होंने बताया कि खनन मंत्री पंवार का चुनावी क्षेत्र और विशेष रूप से कार्यक्षेत्र रहा है, तो उनको यहां की विशेष चिंता रहती है, गलतफहमी भी होना स्वाभाविक है, जिससे हम भी अवगत हैं, लेकिन इससे, हमको और सजग रह कर कार्य करने का सुअवसर मिलता है। हम आश्वस्त हैं कि उनका मार्गदर्शन हमको निरंतर मिलता रहेगा। थर्मल चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतविंद्र ने बताया कि सभी कागज, पत्रावलियां जमा कर ली गई हैं। सभी इंपाउंड गाड़ियां आदेश के बाद छोड़ दी गई थीं, और देर शाम से राखी निपटान का कार्य पुनः शुरू करवा दिया गया है।
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा…
हरियाणा की सरकार ने हरियाणा की जनता की सदस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकालने के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grameen Bharat Mahotsav 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार…
हरियाणा में कांग्रेस हार का दुख अब तो बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। लगातार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Maa Bhadrakali Temple Kurukshetra : हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ मां…
हरियाणा के लिए अब नए नियम लागू हुए हैं। जी हां, अब प्रदेश के सभी…