प्रदेश की बड़ी खबरें

Minister Anil Vij ने शहीद स्मारक के आर्ट वर्क का बारीकी से किया निरीक्षण, स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

  • विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर जानी प्रगति
  • बैंक स्क्वेयर के निर्माण कार्य को लेकर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन व नप अधिकारियों मौके पर विजिट करने के निर्देश दिए
  • शहीद स्मारक में निरीक्षण करते हुए आर्ट वर्क के कार्य का निरीक्षण किया और कार्य जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर तथा 12 क्रॉस रोड पर नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की प्रगति को चेक किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के स्टाफ को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।

Minister Anil Vij : आर्ट वर्क के कार्य को बारीकी से चेक किया

विज ने अंबाला छावनी के जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक का निरीक्षण करते हुए स्मारक की मुख्य आर्ट गैलरी में चल रहे आर्ट वर्क के कार्य को बारीकी से चेक किया। आर्ट गैलरी में इतिहास को विभिन्न तरीकों से रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया जाना है जिसका उन्होंने अवलोकन किया और कारीगरों से जानकारी ली।

निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि किस-किस गैलरी में किस-किस प्रकार से इतिहास किया यहां पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न वस्तुओं के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि जीटी रोड पर लगभग पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित शहीद स्मारक का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है।

स्मारक में विभिन्न हॉल में निरीक्षण कर कार्य की जानकारी ली

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि तेजी से निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि जल्द शहीद स्मारक का उद्घाटन किया जा सके। इससे पहले, उन्होंने शहीद स्मारक के प्रवेशद्वार, विभिन्न हॉल में निरीक्षण किया। उन्होंने स्मारक में आने-जाने वाले रास्तों, विभिन्न हॉल एवं अन्य प्रबंधों के बारे जानकारियां हासिल की। इसके अलावा, सभी हॉलों में इमरजेंसी एग्जिट व फायर सेफ्टी सिस्टम व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। मेमोरियल टावर के निर्माण कार्य को भी पूरा करने संबंधी उन्होंने जानकारी ली। स्मारक में हॉर्टिकल्चर के कार्य को भी तेजी से करने के निर्देश दिए।

स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

  • इंटरप्रिटेशन सेंटर : सेंटर में वीआईपी रूम, शॉप्स, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रिसेप्शन, टॉयलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, वीआईपी मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल होगा।
  • दो मंजिला म्यूजियम : म्यूजियम गैलरी, ऑडियो विजुअल हॉल, लॉबी, ऑफिस एरिया, शहीदी वॉल वीआईपी एंट्रेंस होगी।
  • ओपन एयर थियेटर : 2 हजार लोगों के बैठने के लिए थियेटर, स्मारक में एग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, रिर्हसल रूम, फिल्टरेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी।
  • ऑडिटोरियम बिल्डिंग : ऑडिटोरियम के अलावा कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लॉबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी।
  • वॉटर बॉडीज : वॉटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वॉटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी।
  • मेमोरियल टॉवर : डेढ़ सौ फुट से ऊंचा मेमोरियल टॉवर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वॉटर बॉडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी।
  • अंडर ग्राउंड पार्किंग : स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 400 कार के अलावा 20 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे।
  • अन्य सुविधाएं : स्मारक में इन्फार्मेशन सेंटर होगी जहां दुकानें, सिक्योरिटी रूम, टिकट काउंटर होगा। इसके अलावा यहां वीवीआईपी के आने-जाने के लिए हेलीपैड सुविधा भी होगी।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर में निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया और मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से कार्य की प्रगति को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी ओपी सिंह को निर्माण कार्य एवं अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए कारपोरेशन अधिकारियों व नगर परिषद अधिकारियों को विजिट करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर के विभिन्न फ्लोर पर जाकर कार्य की प्रगति को चेक किया तथा कहा कि कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि मुख्य बाजार में बैंकों को यहां शिफ्ट किया जा सके। गौरतलब है कि बैंक स्क्वेयर में सदर बाजार के लगभग 35 बैंकों को शिफ्ट किया जाना है। उन्होंने बैंक स्क्वेयर में सुरक्षा एवं अन्य प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।

12 क्रॉस रोड पर नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण कार्य का भी आज निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के स्टाफ को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण गुणवत्तापूर्वक किया जाए ताकि क्षेत्र में पानी निकासी बेहतर हो सके।

Education Minister Mahipal Dhanda : ‘मेरा जीवन’…इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं करूंगा, जानिए कौन से ‘सिस्टम को दुरुस्त’ करने में जुटे शिक्षा मंत्री 

Haryana Schools Temporarily Closed : हरियाणा में कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूल अस्थायी रूप से बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लास, ये है बड़ी वजह 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Chalo Theatre Festival 2024 : बंद गली के आखिरी मकान ने झकझोरा…जिंदगी से रूबरू कराती है थियेटर की दुनिया

पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्‍चे,…

37 mins ago

Abhay Chautala Taunts Dushyant : ‘जो हमें खत्म करना चाहते थे, वो आज खुद ही’…अभय ने साधा पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…

1 hour ago

77th Sant Nirankari Samagam : तीन दिवसीय संत निरंकारी समागम का शुभारंभ, पहले दिन लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु 

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…

2 hours ago