India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर तथा 12 क्रॉस रोड पर नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की प्रगति को चेक किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के स्टाफ को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।
विज ने अंबाला छावनी के जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक का निरीक्षण करते हुए स्मारक की मुख्य आर्ट गैलरी में चल रहे आर्ट वर्क के कार्य को बारीकी से चेक किया। आर्ट गैलरी में इतिहास को विभिन्न तरीकों से रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया जाना है जिसका उन्होंने अवलोकन किया और कारीगरों से जानकारी ली।
निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि किस-किस गैलरी में किस-किस प्रकार से इतिहास किया यहां पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न वस्तुओं के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि जीटी रोड पर लगभग पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित शहीद स्मारक का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि तेजी से निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि जल्द शहीद स्मारक का उद्घाटन किया जा सके। इससे पहले, उन्होंने शहीद स्मारक के प्रवेशद्वार, विभिन्न हॉल में निरीक्षण किया। उन्होंने स्मारक में आने-जाने वाले रास्तों, विभिन्न हॉल एवं अन्य प्रबंधों के बारे जानकारियां हासिल की। इसके अलावा, सभी हॉलों में इमरजेंसी एग्जिट व फायर सेफ्टी सिस्टम व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। मेमोरियल टावर के निर्माण कार्य को भी पूरा करने संबंधी उन्होंने जानकारी ली। स्मारक में हॉर्टिकल्चर के कार्य को भी तेजी से करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर में निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया और मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से कार्य की प्रगति को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी ओपी सिंह को निर्माण कार्य एवं अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए कारपोरेशन अधिकारियों व नगर परिषद अधिकारियों को विजिट करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर के विभिन्न फ्लोर पर जाकर कार्य की प्रगति को चेक किया तथा कहा कि कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि मुख्य बाजार में बैंकों को यहां शिफ्ट किया जा सके। गौरतलब है कि बैंक स्क्वेयर में सदर बाजार के लगभग 35 बैंकों को शिफ्ट किया जाना है। उन्होंने बैंक स्क्वेयर में सुरक्षा एवं अन्य प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण कार्य का भी आज निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के स्टाफ को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण गुणवत्तापूर्वक किया जाए ताकि क्षेत्र में पानी निकासी बेहतर हो सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : प्रदेश में मर्डर के मामले थमते नजर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Realme 14x 5G : Realme 14x 5G को भारत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…