प्रदेश की बड़ी खबरें

Anil Vij : कैथल बस स्टैंड का औचक निरीक्षण, खामियों को देख अधिकारीयों को खूब लताड़ा, दो कर्मचारी निलंबित 

  • संस्थान प्रबंधक व एक चालक को निलंबित करने के दिए निर्देश
  • अनिल विज ने बस अड्डे पर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को जांचा
  • विज ने कहा- साफ-सफाई, बसों के संचालन में नहीं हो कोई कोताही

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार सायं कैथल बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डे पर यात्रियों के निर्धारण सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने यात्रियों को पीने के पानी से लेकर साफ-सफाई, शौचालय का रख-रखाव सहित बस अड्डे पर चलाई जा रही दुकानों में गुणवत्तापरक खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने शौचालय में साफ-सफाई न होने पर संस्थान प्रबंधक सुनील कुमार तथा यात्रियों से धक्का लगाकर बस स्टार्ट करवाने पर बस चालक मोनू को निलंबित करने के निर्देश दिए।

Anil Vij : खराब होने के बावजूद बस चलाने के लिए रूट पर भेज दी

उन्होंने वर्कशॉप के उन कर्मचारियों के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए, जिन्होंने बस के खराब होने के बावजूद बस चलाने के लिए रूट पर भेज दी। इसके साथ-साथ निरीक्षण के दौरान वीटा बूथ बंद किए जाने की जानकारी मिलने पर परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सैंपल लेने के निर्देश भी दिए। परिवहन मंत्री अनिल विज सिरसा से चंडीगढ़ जाते सायं के समय अचानक कैथल बस अड्डे पर पहुंचे, जहां उन्होंने धक्का मारकर स्टार्ट की जा रही बस को देखा। जिसे चालक स्टार्ट होने के बाद बस को रूट पर लेकर चला गया।

बोतल में बेचे जा रहे पानी की गुणवत्ता के बारे में पूछा

इसके बाद उन्होंने संस्थान प्रबंधक के कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां संबंधित कर्मचारी डयूटी पर नहीं मिले। इसके उपरांत वे खाद्य सामग्री की एक दुकान पर पहुंचें, जहां उन्होंने पेय पदार्थों सहित बोतल में बेचे जा रहे पानी की गुणवत्ता के बारे में पूछा। दुकानदार के जवाब से असंतुष्ट होकर उन्होंने तुरंत खाद्य निरीक्षक व क्षेत्र के थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर नियमानुसार सैंपल लेने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री ने एक निजी बस का निरीक्षण किया। उन्होंने चालक व परिचालक से बस के संचालन का समय व टिकट काटने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

अनिल विज के यहां भी माफी का कोई खाना नहीं

उन्होंने रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वे निजी बसों में भी टिकटों की जांच करें। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शौचालय के बाहर पहुंचें और शौचालय की साफ-सफाई न होने पर रोडवेज अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 घंटें शौचालयों में साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

परिवहन मंत्री अनिल विज ने जीएम रोडवेज को निर्देश देते हुए कहा कि रोडवेज को पूरे देश में नंबर वन बनाना है। इसलिए बस अड्डों पर नियमानुसार हर तरह की सुविधाएं यात्रियों को दी जाएं। जिस तरह से जनता उन्हें काम न करने पर माफ नहीं करती, उसी प्रकार अनिल विज के यहां भी माफी का कोई खाना नहीं  है। समय-समय पर शौचालय में फिनाइल आदि का प्रयोग करें।

दो कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश जारी किए

निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता संतोष जनक नहीं थी, जिस कारण खाद्य सामग्री के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो बसें खराब हालत में आई हैं, उन्हें ठीक करवाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में बसों की जानकारी देने को कहा है। गांव पिंजुपूरा में बसे न रूकने की शिकायत पर जीएम को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि महीनें के दूसरे शुक्रवार को यह बैठक आयोजित की जाएगी।

CM Saini ने की समाधान शिविरों की समीक्षा, जानें आज तक कितनी शिकायतें आई, कितनी का हुआ समाधान

Minister Anil Vij ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड…बोले ‘मैं कुख्यात हूं’…गलत करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Haryana Goverment: दिल्ली में शुरू हुई परिवहन मंत्रियों की मीटिंग, अनिल विज समेत कई बड़े दिग्गज नेता बने बैठक का हिस्सा

हरियाणा समेत अन्य राज्यों के विकास के मद्देनजर आज दिल्ली में परिवहन मंत्रालय की अहम…

6 mins ago

HMPV: क्या नए वायरस का खात्मा कर सकती है कोरोना वैक्सीन? जानिए पूरा सच

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक रेस्पिरेटरी वायरस है, जो मनुष्यों में सांस संबंधी समस्याएं पैदा करता…

32 mins ago

Gurugram: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार किया जा रहा नया इंफ्रास्ट्रक्चर, अब चार्जिंग करना होगा और भी आसान

प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा एक एक नया रास्ता निकाला…

40 mins ago

Gurugram: गुरुग्राम के चिंटल्स पैराडिसो के टावर खाली कराने पर आज होगा बड़ा फैसला, सोसायटी के लोग रखेंगे सभी समस्या

गुरुग्राम-सेक्टर 109 में मौजूद चिंटल्स पैराडिसो के तीन टावर खाली कराने पर आज अहम फैसला…

2 hours ago