प्रदेश की बड़ी खबरें

Minister Anil Vij ने देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से की मुलाकात, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा 

  • अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणों को जल्द से जल्द स्थापित करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से किया आग्रह
  • केन्द्रीय मंत्री ने तुरंत ही इन उपकरणों को स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए
  • विज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अंबाला छावनी के सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी दिया न्यौता
  • सिक्योरिटी उपकरण स्थापित होते ही उडान भी शीघ्र ही आरंभ हो जाएगी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई है। उन्होंने अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणों को जल्द से जल्द स्थापित करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया है जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने तुरंत ही इन उपकरणों को स्थापित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा,विज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अंबाला छावनी के सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन का न्यौता भी दिया। विज आज यहां मीडिया कर्मियों सवालों का जवाब दे रहे थे।

Minister Anil Vij : सिक्योरिटी उपकरण स्थापित होते ही उडान भी शीघ्र ही आरंभ हो जाएगी

उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे विधानसभा अंबाला छावनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत एक एयरपोर्ट मंजूर हुआ था। वो बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है और सभी प्रकार का सामान लग गया है और जो सिक्योरिटी उपकरण हैं, वो उड्डयन विभाग ने लगाने होते हैंं। उसी के लिए वे आज केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मिले थे कि वे उपकरण लगाए जाएं ताकि हम जल्द ही उडान शुरू कर दें’’।

विज ने बताया कि ‘‘मैंने उनको न्यौता भी दिया है कि आप आकर हमारे एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करें। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे और जैसे ही सिक्योरिटी उपकरण स्थापित हो जाएंगें तो उडान भी शीघ्र ही आरंभ हो जाएगी’’।

बिजली उत्पादन की लागत को कम करना और जनरेशन को बढाना इत्यादि मुद्दों पर चर्चा

आज दिल्ली में देश के सभी ऊर्जा मंत्रियों का एक सम्मेलन है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ’’बिजली उत्पादन की लागत को कम करना और जनरेशन को बढाना इत्यादि मुद्दों पर इस सम्मेलन में चर्चा होनी है। इस सम्मेलन में उनकी तरफ से अधिकारियों को भेजा गया है क्योंकि उन्हें कहीं ओर जाना इसलिए वे इस सम्मेलन में नहीं जा रहे है’’।

उपभोक्ताओं से विकल्प मांगा जाएगा कि वे प्रीपेड लगाना चाहते हैं या पोस्टपेड मीटर

बिजली के प्रीपेड मीटर के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘स्मार्ट मीटर आ गए हैं जिनको हम लगाने जा रहे हैं, और इनके टेंडर भी हो चुके हैं और इनमें प्रीपेड की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से विकल्प मांगा जाएगा कि वे प्रीपेड लगाना चाहते हैं या पोस्टपेड मीटर लगाना चाहते हैं क्योंकि प्रीपेड में मोबाइल की तरह ही रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध होगी’’।

कांग्रेस हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रही

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवा को लेकर किए गए ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रही है, हिन्दू संस्कृति, हिन्दू संस्कार और हिन्दू विचार का हमेशा इन्होंने (कांग्रेस) विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र व पावन वस्त्र माना जाता है तथा भगवा का विरोध करना उचित बात नहीं है’’। श्री विज ने कहा कि ‘‘दिन जब शुरू होता है तो आकाश में भगवा रंग ही नजर आता है, मुझे लगता है कि कांग्रेसी देर से उठने के आदि है और उन्होंने कभी सूरज चढते हुए देखा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का इस प्रकार से कहना उचित नहीं है’’।

‘‘महाराष्ट्र और झारखंड हो या जहां-जहां से भी चुनाव होंगे, वहां से भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी’’

विज ने कहा कि ‘‘महाराष्ट्र और झारखंड हो या जहां-जहां से भी चुनाव होंगे, वहां से भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की दिशा बदल दी है’’। विज ने कहा कि ‘‘जिस प्रकार से पुराने नेता, पुरानी पार्टियां, वायदे, नारे व घोषणाएं करके लोगों की वोटों को लेते रहे, उसके विपरित अब मोदी जी ने विकास की राजनीति शुरू की है और मोदी जी ने कहा है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाएंगें।

उन्होंने कहा कि ‘‘आज से पहले ऐसा कोई प्रधानमंत्री सोच नहीं सका, पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने नहीं सोचा, इंदिरा गांधी ने नहीं सोचा, राजीव गांधी ने नहीं सोचा, मनमोहन सिंह ने नहीं सोचा, कि विकसित भारत बनाएंगें। हमारे से बाद में जो देश आजाद हुए वो भी विकसित हो गए या विकसित देशों की श्रेणी में आ गए। लेकिन कोई सरकार, कोई पार्टी और कोई नेता इस मुद्दे को नहीं कह सका’’।

आज हर प्रदेश का आदमी इस मुद्दे के साथ चलना चाहता है

उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने की बात कही और आज हर प्रदेश का आदमी इस मुद्दे के साथ चलना चाहता है। वो भी चाहता है कि हमारा प्रदेश भी इसके साथ चलें और हम नरेन्द्र मोदी के साथ कदमताल करते हुए आगे बढें ताकि देश और हमारा प्रदेश भी विकसित प्रदेश बनें। उन्होंने कहा कि हमें आजाद हुए 100 साल होने जा रहे हैं लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं।

मोदी जी ने विकसित भारत बनाने के लिए कदम उठाया हैं कि लोगों को सभी सुविधाएं मिलें’’। उन्होंने कहा कि ‘‘चाहे वो किसी भी प्रदेश में चुनाव हो, हरियाणा में भी जो चुनाव हुआ, हरियाणा में भी इसका बहुत असर देखने को मिला, क्योंकि किसी भी प्रकार से कांग्रेस और विपक्षियों की बातों में लोग नहीं आए। लोगों ने विकास के नाम पर वोट दिया है क्योंकि लोग चाहते हैं हमारा प्रदेश भी विकसित भारत का अंग बने’’।

‘‘प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने बहुत ही अच्छी बात कही है कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगें’

बंटेंगे तो कटेंगे , वाले बयान को लेकर हो रहे विवाद के संबंध में पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत ही अच्छी बात कही है कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगें’। विज ने कहा कि देश एक रहता है और मजबूत रहता है तो सेफ रहेंगें। वो किसी जाति व धर्म का नाम तो नहीं ले रहे हैं, वे इकट्ठा रहने की बात कर रहे हैं’’।

मुस्लिम धर्मगुरू और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा द्वारा प्रधानमंत्री को इस प्रकार ब्यान नहीं देना चाहिए, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘कहते हैं कि चोर की दाढी में तिनका, योगी जी ने किसी का नाम तो लिया नहीं है, और न ही किसी धर्म की बात की है, उन्होंने केवल यही कहा है कि बंटेंगें तो कटेंगें। तो किसी को क्या तकलीफ हो रही है, अगर कोई ऐसा कहता है तो उनको लगता होगा कि ये उनके बारे में कही जा रही है लेकिन वे (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) ऐसा नहीं कर रहे हैं।

विज का हुड्डा पर तंज – ‘‘हुडडा साहब का क्या करें, हराकर अपने घर बैठ गए, बोले भी न, ये तो हो नहीं सकता’’

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा खाद के मुद्दे को उठाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘खाद का पूरे प्रदेश में सही प्रकार से वितरण हो रहा है और जैसे-जैसे आवश्यकता हो रही है उसी अनुसार खाद को मंगवाया जा रहा है’’। विज ने तंज करते हुए कहा कि ‘‘हुडडा साहब का क्या करें, हराकर अपने घर बैठ गए, बोले भी न, ये तो हो नहीं सकता’’।

कांग्रेस के नेता मुकूद शर्मा द्वारा भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को विपक्ष का नेता नहीं बनाए जाने को लेकर के दिए गए बयान के बाद कांग्रेस से निलंबन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस के अंदर पूरी दहशत है, और पूरा भय बना हुआ है, और वो किसी को भी बोलने की इजाजत नहीं देते हैं क्योंकि कांग्रेस में आपसी टकराव बहुत ही ज्यादा है और इसी कारण से ये अपना विधायक दल का नेता नहीं चुन पाए हैं’’।

‘‘मैं सात बार का विधायक हूं और सारे मुख्यमंत्रियों के कार्यों को देखा है’’- विज

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा/विपक्ष विधानसभा सत्र बढाने की मांग कर रहा है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हुडडा साहब को बोलने से पहले अपने बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जब इनकी सरकारें थी, तो क्या शीतकालीन सत्र इन्होंने लंबे चलाए। मैं सात बार का विधायक हूं और सारे मुख्यमंत्रियों के कार्यों को देखा है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘विधानसभा सत्र के दौरान जो भी विषय आएंगे, उन सभी पर चर्चा होगी और हमने घोषणाएं की हुई है उसके बारे में विधेयक लाए जाएंगें। इसी प्रकार, राज्यपाल का अभिभाषण होगा जिस पर चर्चा होगी तथा चर्चा के दौरान सभी अपनी बात कह सकते हैं’’।

Maharashtra Assembly Polls : कांग्रेस आदिवासी समुदाय को बांटने में लगी : प्रधानमंत्री मोदी

DAP fertilizer Crises : प्रदेश के इस जिले में खाद को लेकर नेशनल हाईवे 9 जाम, ये बोले किसान…

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Punjabi Singer Diljit Dosanjh को नोटिस, लाइव शो में ‘पटियाला पैग’ सहित कई गानों को न गाने की नसीहत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punjabi Singer Diljit Dosanjh : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत…

2 hours ago

Haryana Women Commission की वाइस चेयरपर्सन ने की पीड़ित महिलाओं की सुनवाई, इस वजह से 4 मामले रखे पेंडिंग 

महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार गंभीर : सोनिया अग्रवाल टोल फ्री नम्बर पर कर सकती…

3 hours ago

Panipat News : आईजी ने घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में पहुंचकर जाना हालचाल, बहादुरी पर उनकी पीठ थपथपाई 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को देर रात को मुठभेड़ के बाद…

3 hours ago