होम / Minister Anil Vij ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड…बोले ‘मैं कुख्यात हूं’…गलत करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा

Minister Anil Vij ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड…बोले ‘मैं कुख्यात हूं’…गलत करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा

BY: • LAST UPDATED : November 29, 2024
  • सरकारी जमीन हड़पने के मामले की एसडीएम करेंगे जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
  • ऊर्जा, परिवहन, एवं श्रम मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित
  • 9 शिकायतों का मौके पर समाधान, 8 शिकायतों पर अधिकारियों को कार्रवाई के दिए निर्देश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में आज सिरसा के पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 17 शिकायतें आईं , जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर समाधान हुआ, जबकि 8 शिकायतों पर अधिकारियों को जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान रानियां निवासी निर्मला देवी की शिकायत थी कि उन्होंने 2019 में एक दुकान खरीदी थी, जिसके कागजात में नगर पालिका द्वारा पास किए गए नक्शे को 12 साल बाद अनअप्रूव्ड दिखा रहे हैं। फीस जमा करवाने के बाद भी एनडीसी रिपोर्ट जारी नहीं की गई। संबंधित विभागीय अधिकारी ने जानकारी में बताया कि दुकान की एनडीसी जारी कर दी गई है।

Minister Anil Vij : गलत काम करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा

कैबिनेट मंत्रीने शुक्रवार को सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कई अहम निर्देश दिए और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। मंत्री ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दिए और किसानों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही।अनिल विज ने वर्ष 2011 में नगर पालिका में तैनात बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दिए। आरोप था कि उसने अन-अप्रूव्ड जमीन का नक्शा पास किया। मंत्री ने कहा कि गलत करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, और उन्होंने सस्पेंशन के मामले में अनिल विज ने कहा मैं कुख्यात हूं”  गलत काम करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।

पहले नक्शे को पास किया गया तो अब अनअप्रूव्ड क्यों दिखाया

इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब पहले नक्शे को पास किया गया तो अब अनअप्रूव्ड क्यों दिखाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले की पूरी जांच की जाए और जिस भी अधिकारी ने उस समय नक्शा पास किया था, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार, सरकारी जमीन को हड़पकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने व फर्जी रिकॉर्ड तैयार करने संबंधी शिकायत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एसडीएम को मामले की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मामले की दोबारा जांच की जाए

बैठक में कुलवंत कौर पत्नी अमरीक सिंह की शिकायत थी कि उनके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस पर समिति अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि मामले की दोबारा जांच की जाए। इसके लिए डीएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम गठित करते हुए उन्हें जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।

अगर लोग अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं, तो पुलिस का क्या मतलब

बैठक में एक शिकायत की सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने ऐलनाबाद के डीएसपी पर जमकर गुस्सा जाहिर किया। शिकायतकर्ता सोहन लाल के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले पर मंत्री ने डीएसपी को कहा कि अगर लोग अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं, तो पुलिस का क्या मतलब है। मंत्री ने डीएसपी को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। बैठक के दौरान गांव बणी निवासी सोहन लाल ने समिति अध्यक्ष अनिल विज के समक्ष शिकायत रखी कि गांव के ही कई लोग उनके घर में घुसकर मारने, रास्ता रोकने व अभद्र व्यवहार करते हैं, जोकि कैमरे में रिकॉर्ड भी है। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि इसमें जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए कार्रवाई की जाए।

प्लाट का यूनिट नंबर दूसरे व्यक्ति के नाम तब्दील कर दिया गया

ऐलनाबाद निवासी सुल्तान पुत्र गोपी राम की शिकायत थी उनके प्लाट का यूनिट नंबर दूसरे व्यक्ति के नाम तब्दील कर दिया गया है। मंत्री ने शिकायत की जांच के लिए एसआईटी गठित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त को जांच कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह, बैठक में फतेहपुर जोतावांली निवासी संजय कुमार ने गलत साइफन बनाए जाने की शिकायत रखी। इस पर मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि समिति के दो सदस्य व कार्यकारी अभियंता सिचाई विभाग मौके पर जाकर जांच करेंगे और साइफन के गलत व सही बनाए जाने की रिपोर्ट देंगे।

खेत को समतल किया जाए या उसकी जमीन का मुआवजा दिया जाए

बुढाभाणा निवासी अनूप सिंह ने बताया कि घग्घर नदी में बाढ़ के दौरान उसके खेत से मिट्ड्ढटी उठाकर अस्थाई बांध बनाया गया था। बाद में विभाग द्वारा न तो खेत को समतल किया गया और न ही जमीन का मुआवजा दिया गया। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के खेत को समतल किया जाए या उसकी जमीन का मुआवजा दिया जाए। बैठक में अन्य फरियादी भी पहुंचे, कैबिनेट मंत्री ने एक-एक कर सभी की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज, सिरसा विधायक गोकुल सेतिया, कालांवाली विधायक शीशपाल कंबोज, ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, वरिष्ठड्ढ भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, अमीर चंद्र मेहता, गुरदेव सिंह राही, रेणु शर्मा, सतीश जग्गा, बलदेव सिंह मागेआना सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
………..

Krishna Kumar Bedi : ‘कोई भी व्यक्ति ऐसी शिकायत ना दे जो…’,जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 शिकायतों में से 4 का मौके पर निटपान

Chandigarh Bomb Blast Case : धमाकों से जुड़े केस में पहली गिरफ्तारी..चंडीगढ़ क्लब के बाहर हुए बम धमाकों के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT