होम / Minister Krishan Bedi : एससी छात्रा सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार से मिले मंत्री बेदी, SHO को लाइन हाजिर करने और विभागीय जांच के निर्देश

Minister Krishan Bedi : एससी छात्रा सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार से मिले मंत्री बेदी, SHO को लाइन हाजिर करने और विभागीय जांच के निर्देश

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Bedi : मंत्री कृष्ण बेदी एससी छात्रा के सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार से मिलने भिवानी पहुंचे, इस दौरान उनके साथ में भिवानी डीसी और एसपी भी थे। मंत्री बेदी ने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। बेदी ने एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी पर एसएचओ के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए एसपी को एसएचओ को लाइन हाजिर करने और विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि उक्त मामले में अभी तक मामले में एक आरोपी,  जिसे कॉलेज ट्रस्टी का बेटा बताया जा रहा है, को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतका करीब 3 महीने से संपर्क में थे। वहीं डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपी राहुल के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी के तीन केस दर्ज हैं। छात्र आत्महत्या मामले में चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Minister Krishan Bedi : पिता के इन आरोपों पर जांच की जाएगी

वहीं इस मामले में मृतका के पिता जगदीश ने बताया कि उनकी बेटी को 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देनी थी, लेकिन फीस पेंडिंग होने के कारण कॉलेज प्रशासन ने उसे रोल नंबर नहीं दिया गया। ना ही उसे परीक्षा में बैठने दिया गया। जगदीश ने बताया कि कुछ वित्तीय बाधाओं के कारण वो समय पर फीस का भुगतान करने में असमर्थ थे। जिसके चलते कॉलेज स्टाफ की तरफ से उनकी बेटी को परेशान किया गया। इस मामले की जांच के लिए प्रशासनिक कमेटी का गठन किया गया है, छात्रा के पिता के इन आरोपों पर जांच कमेटी के अध्यक्ष और लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि छात्रा को रोल नंबर क्यों नहीं दिया गया? उसे पेपर में क्यों नहीं बैठने दिया? इन बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

आरोप निराधार

इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सरिता ने सभी आरोपी को निराधार बताते हुए कहा “राजनीति के चलते कॉलेज को बदनाम किया जा रहा है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है। दीक्षा के परिजनों के फीस को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं। क्योंकि हमने फीस को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया। छात्रा ने बीए फाइनल वर्ष के चारों पेपर दिए हैं। उस पर ना तो फीस के लिए फोन आया होगा, ना ही उसे परेशान या दबाव बनाया गया।”

राहुल नाम के लड़के का कॉलेज से कोई संबंध नहीं

प्राचार्य ने बताया कि 24 जून 2024 को सार्वजनिक मंच से लोहारू अनाज मंडी में कॉलेज संचालक राजबीर फरटिया ने सभी छात्राओं की ट्यूशन फीस और ट्रांसपोर्ट फीस माफी की घोषणा की थी। उसके बाद 5 अगस्त 2024 को अभिभावकों को बुलाकर सबको अवगत करवा दिया था। ये प्रस्ताव पास कर उच्च शिक्षा विभाग व यूनिवर्सिटी को भेज दिया था। हर छात्रा से एक टाइम में 11 हजार रुपए दाखिला फीस ली जाती थी, लेकिन वो फीस भी छात्रा दीक्षा के परिजनों द्वारा 2023 में दी गई थी। उन्होंने बताया कि बीते दिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राहुल नाम के लड़के का कॉलेज से कोई संबंध नहीं है। वो आज तक कभी भी कॉलेज में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद राहुल को नहीं देखा है।

Hooda PC : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों के मुद्दों और राजनीतिक हालात पर खुलकर बोले

Political History of Haryana : चौटाला और हुड्डा के जीवन के दिलचस्प किस्से, पिता से सियासी गुर सीखे, नहीं टाली कभी अपने पिता की बात!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT