India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Bedi : मंत्री कृष्ण बेदी एससी छात्रा के सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार से मिलने भिवानी पहुंचे, इस दौरान उनके साथ में भिवानी डीसी और एसपी भी थे। मंत्री बेदी ने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। बेदी ने एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी पर एसएचओ के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए एसपी को एसएचओ को लाइन हाजिर करने और विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त मामले में अभी तक मामले में एक आरोपी, जिसे कॉलेज ट्रस्टी का बेटा बताया जा रहा है, को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतका करीब 3 महीने से संपर्क में थे। वहीं डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपी राहुल के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी के तीन केस दर्ज हैं। छात्र आत्महत्या मामले में चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं इस मामले में मृतका के पिता जगदीश ने बताया कि उनकी बेटी को 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देनी थी, लेकिन फीस पेंडिंग होने के कारण कॉलेज प्रशासन ने उसे रोल नंबर नहीं दिया गया। ना ही उसे परीक्षा में बैठने दिया गया। जगदीश ने बताया कि कुछ वित्तीय बाधाओं के कारण वो समय पर फीस का भुगतान करने में असमर्थ थे। जिसके चलते कॉलेज स्टाफ की तरफ से उनकी बेटी को परेशान किया गया। इस मामले की जांच के लिए प्रशासनिक कमेटी का गठन किया गया है, छात्रा के पिता के इन आरोपों पर जांच कमेटी के अध्यक्ष और लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि छात्रा को रोल नंबर क्यों नहीं दिया गया? उसे पेपर में क्यों नहीं बैठने दिया? इन बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सरिता ने सभी आरोपी को निराधार बताते हुए कहा “राजनीति के चलते कॉलेज को बदनाम किया जा रहा है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है। दीक्षा के परिजनों के फीस को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं। क्योंकि हमने फीस को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया। छात्रा ने बीए फाइनल वर्ष के चारों पेपर दिए हैं। उस पर ना तो फीस के लिए फोन आया होगा, ना ही उसे परेशान या दबाव बनाया गया।”
प्राचार्य ने बताया कि 24 जून 2024 को सार्वजनिक मंच से लोहारू अनाज मंडी में कॉलेज संचालक राजबीर फरटिया ने सभी छात्राओं की ट्यूशन फीस और ट्रांसपोर्ट फीस माफी की घोषणा की थी। उसके बाद 5 अगस्त 2024 को अभिभावकों को बुलाकर सबको अवगत करवा दिया था। ये प्रस्ताव पास कर उच्च शिक्षा विभाग व यूनिवर्सिटी को भेज दिया था। हर छात्रा से एक टाइम में 11 हजार रुपए दाखिला फीस ली जाती थी, लेकिन वो फीस भी छात्रा दीक्षा के परिजनों द्वारा 2023 में दी गई थी। उन्होंने बताया कि बीते दिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राहुल नाम के लड़के का कॉलेज से कोई संबंध नहीं है। वो आज तक कभी भी कॉलेज में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद राहुल को नहीं देखा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Health Department : एक लंबे अंतराल उपरांत स्वास्थ्य विभाग की…
हरियाणा में धराशायी हुई कचरा प्रबंधन योजना, नहीं हो रहा कचरे का निस्तारण पहले से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Janata Camp : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल…
नए वर्ष में ज्ञान को अपना मार्गदर्शक बनाएं India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shri Shri Ravi…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित…