India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Lal Panwar : हरियाणा के पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को कारगिल शहीद हवलदार विजय के गांव पूठर में आयोजित सम्मान समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद हमारे लिए प्रेरणा है। हमें उनकी शहादत को नहीं भूलना चाहिए। शहीद हमारी धरोहर है। हम शहीदों की शहादत को नमन करते हैं। उन्होंने गांव में शहीद के नाम से ई लाइब्रेरी बनवाने व शहीद के नाम से मुख्य द्वार बनवाने का भी आश्वासन दिया।
मंत्री ने बलाना गांव की जमीन पर बनने वाले सैनिक भवन कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी किया। उन्होंने अपने कोटे से 21 लाख रुपए सैनिक कॉम्प्लेक्स में सहयोग के रूप में प्रदान करने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का है। केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा करके सैनिकों का सम्मान किया है। मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शहीदों का विशेष सम्मान करती है। हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो इसके पीछे शहीदों की शहादत व देश के प्रति उनका समर्पण है।
सरकार शहीदों के परिवार का विशेष ध्यान रखती है। शहीद को विशेष सम्मान देती है जिसके वो हकदार हैं। सरकार शहीदों की विशेष सम्मान के साथ अन्त्येष्टि करती है व एक करोड रुपए की राशि उन्हें सहायता राशि के रूप में प्रदान करती है। शहीद के परिजनों को नौकरी का भी प्रावधान भी केंद्र सरकार ने किया है। मंत्री ने कार्यक्रमों मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सरकार 2 लाख युवाओं को रोजगार देगी।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 1 हजार गांवों में ई लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। युवाओं के लिए गांव में हजारों की मात्रा में जिम खोले जाएंगे। मंत्री ने कहा कि 6500 से ज्यादा गांव में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत राज्य सरकार करेगी, जबकि 1000 संस्कृति केंद्र अगले साल तैयार होंगे। उनकी शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश की सभी फिरनियों को पक्का किया जाएगा व स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी। गांव में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जो कार्य शेष बचे हैं उनका पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत है।
मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रदेश में पर्ची व खर्ची की बजाए काबिलियत पर जोर दिया जा रहा है जिसके कारण आज हजारों बच्चे बगैर किसी सिफारिश के चयनित हो रहे हैं। आने वाले 5 सालों में देश का नक्शा बदल जाएगा। सरकार इसी उद्देश्य को लेकर हर वर्ग का ध्यान रखते हुए ऐसी योजनाएं बनाकर उन पर कार्य कर रही है जिनका सभी को लाभ पहुंचाना लाजमी है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। तालाबों के साथ अच्छी बैठने की व्यवस्था की जाएगी। फूलों को लगाया जाएगा एक अच्छा तालाब कैसे बनता है इसका नजारा प्रदेश भर में बहुत जल्द दिखाई देगा।
इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी व ग्राम पंचायत द्वारा जो मांग पत्र सौंपा गया, उसे पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस इस मौके उनका फूल की मालाएं पहनाकर, शॉल भेंट करके उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में शहीद के पुत्र सचिन, सुधीर, कर्नल रामकुमार, पूर्व पार्षद रंजीता कौशिक, कैप्टन सुधीर,थाना प्रभारी विनोद,सतबीर पांचाल, हरपाल के अलावा सैनिक व शहीद विजय के परिजन मौजूद रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baisakhi Festival : प्रदेश के ऐसे श्रद्धालु व जत्थे जो कि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : अज्ञात व्यक्ति ने राजस्थान भाजपा का स्टेट सेक्रेटरी…
अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन का पुलिस रिमांड…
44 करोड़ की लागत से बने इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का करेंगे उद्घाटन 1.75 करोड़ की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति को रोकने…
फतेहाबाद के जाखल इलाके के सरपंच के घर अज्ञात लोगों ने बरसाए पत्थर सीसीटीवी कैमरे…