प्रदेश की बड़ी खबरें

Faridabad Gurjar Mahotsav : राज्य मंत्री राजेश नागर बोेले- महोत्सव के जरिये युवा पीढ़ी होगी पुराने रीति रिवाजों से रू-ब-रू, लोगों की उमड़ने लगी भीड़

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurjar Mahotsav : फरीदाबाद गुर्जर आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट की ओर से फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री राजेश नागर ने किया। राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सूरजकुंड में आज तीसरी बार गुर्जर महोत्सव की शुरुआत की गई है। गुर्जर महोत्सव का आयोजन उस जगह हो रहा है, जहां हर वर्ष इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले का आयोजन होता है, जिसमें दुनियाभर के ज्यादातर देश भाग लेते हैं।

Faridabad Gurjar Mahotsav : पुराने रीति-रिवाज भूल रही आज की युवा पीढ़ी

उन्होंने कहा कि गुर्जर महोत्सव में बहुत सारे पुराने रीति रिवाज जो धीरे-धीरे हमारे युवा पीढ़ी भूलती जा रही है जो रीति रिवाज लुप्त हो रहे हैं, उनको दोबारा से जीवंत करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे महोत्सव का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हमारे पूर्वज किस तरह रहते थे, उनकी वेशभूषा क्या थी, उनके रीति रिवाज के बारे में युवा पीढ़ी जान सके और दोबारा से हम उन सब चीजों को, जो आज हम धीरे-धीरे भूल रहे हैं अपना सकें।

Good News: दूर होगी नाराजगी! हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से जुड़ा है मामला, कृषि मंत्री ने किया ऐलान

कई तरह की प्रदर्शनी देखने का मिल रही

गुर्जर महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से व विदेशों में निवास करने वाले समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। गुर्जर महोत्सव में आये हुए लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में कश्मीर से कर्नाटक तक गुर्जर समाज के लोक गीत, लोक नृत्य, रहन सहन, खानपान, परिधान और आभूषण से भी परिचित कराया गया।

CM Nayab Saini: ‘नहीं चलेगी कांग्रेस की झूठी दुकान’, धन्यवाद रैली में CM Nayab Saini ने राहुल गाँधी को जमकर धोया

इस दौरान गुर्जर जाति की समृद्ध संस्कृति, इतिहास कला और विरासत के बारे में भी झांकी और प्रदर्शनी के जरिए जानकारी दी गयी। महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण गुर्जर सांस्कृति प्रदर्शनी, सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहासए हमारे लोक नृत्य, रागिनी कला और खानपान और व्यंजन भी प्रस्तुत किए गए।

Haryana Goverment: नायब सरकार की तरफ से हरियाणा की महिलाओं को बड़ी सौगात, अब नहीं भरना पड़ेगा किराया, मिलेगा रहने को आवास

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Snowfall : बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूमे, पर्यटक स्थल सोलंग नाला में हुआ आधा फीट हिमपात

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall : सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले…

20 mins ago