India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajesh Nagar: हरियाणा में हर एक मंत्री अपने कार्यों को लेकर एक्टिव है। ऐसे में मंत्री राजेश नागर भी एक्शन मोड में आ गए हैं। दरअसल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेश नागर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे। इन्होने जिला लोक सम्पर्क और कष्ट निवारण समिति की अध्यक्षता करते हुए बैठक में 14 समस्याओं पर सुनवाई करते हुए 7 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इनके इस कदम के बाद अब पूरे कुरुक्षेत्र में सरहाना की जा रही है।
इस दौरान बैठक में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहे यानी बैठक को हल्के में लेने वाले एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया । वही बैठक में मंत्री महोदय एक अधिकारी की गलत बयानी पर भी तल्ख नजर आए व नगराधीश की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए। इतना ही नहीं इस दौरान मंत्री राजेश नागर ने मीडिया से बातचीत की और सभी जानकारी पेश की।
आपको बता दें, मंत्री राजेश नागर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज बैठक में 14 शिकायतें रखी गई थी जिनमे से 7 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है एक मामला अदालत में विचाराधीन है बाकी 6 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं जिन्हें अगली बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने किसान आंदोलन के बारे मे कहा कि हरियाणा सरकार से बड़ा किसान हितैषी कोई नही है हरियाणा पहला प्रदेश है जो देश में 24 फसले एसएसपी पर खरीदता है उन्हें मुआवजा सबसे ज्यादा देता है उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दा यानि झगड़ा तों पंजाब सरकार से है लिहाजा पंजाब।
Farmer Death : शम्भू बाॅर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत, 14 दिसम्बर को निगला था जहर