प्रदेश की बड़ी खबरें

Minister Shyam Singh Rana ने इस कांग्रेस नेता पर लगाया मीडिया में “गुमराह करने वाले बयान” देने का आरोप

  • हरियाणा सरकार एमएसपी पर अनाज का एक -एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध : श्याम सिंह राणा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने राज्य सरकार की किसानों के हित में उठाए गए क़दमों के लिए प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसानों से उनकी धान का एक -एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला पर मीडिया में “गुमराह करने वाले बयान” देने का आरोप लगाते हुए कहा कि धान की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, और किसान सरकार की खरीद प्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

Minister Shyam Singh Rana : राशि बिना किसी देरी के किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई

श्याम सिंह राणा ने यहां जारी बयान में बताया कि प्रदेश सरकार ने अब तक 47.05 लाख मीट्रिक टन धान एमएसपी पर खरीदा है और करोड़ों रुपये की भुगतान राशि बिना किसी देरी के किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है।

कृषि मंत्री ने कांग्रेसी नेता द्वारा दिए गए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण में आने वाले अंतर के बयान को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया कि खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए 4,14,239 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल के 3,60,282 से अधिक है। इस साल फसल क्षेत्र भी बढ़कर 28,77,562 एकड़ हो गया है, जो पिछले वर्ष 27,30,745 एकड़ था। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष राज्य का धान उत्पादन पिछले साल के 58-59 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार कर सकता है।

सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों को गुमराह कर रहे

श्याम सिंह राणा ने आगे यह भी कहा, “हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि खरीद और उठान प्रक्रिया समय पर हो, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।” श्याम सिंह राणा ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों को गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश सरकार पर झूठे आरोप लगाने के बजाय सुरजेवाला को राजस्थान के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, जहां से उनको राज्यसभा में भेजा गया है। कृषि मंत्री ने सुरजेवाला को सार्वजनिक रूप से गलत बयानबाजी देने से बचने की सलाह दी।

उठान प्रक्रिया भी सुचारू रूप से हो रही

उन्होंने अधिकारियों से धान खरीद की सुचारू खरीद का फ़ीडबैक लेने के बाद पुनः दोहराया कि धान की खरीद के डेटा को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है और उठान प्रक्रिया भी सुचारू रूप से हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्राथमिक लक्ष्य किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना और खरीद प्रक्रिया को निर्बाध रखना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान राज्य सरकार की कार्यप्रणाली से पूरी तरह खुश हैं, और सरकार का पूरा प्रयास है कि किसानों की उपज का एक -एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाए।

Election Commission ने मतगणना के 20 दिन बाद दिया एक-एक आरोप का जवाब, साथ ही ये..नसीहत भी दी 

IPS Officer यौन शोषण मामले में एसपी आस्था का बयान “षड्यंत्र है या नहीं, कुछ भी कहना..”

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Gurugram Good Governance Day : मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह में की शिरकत, सरकारी सेवकों को जनसेवा के लिए दिया सुशासन का संदेश

बोले- अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और समझदारी के साथ उनके पास आने वाले आम जनमानस…

2 hours ago

MP Kumari Selja ने कुछ ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक करने के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र

सांसद कुमारी सैलजा ने कुछ ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक करने के लिए रेल मंत्री…

3 hours ago