प्रदेश की बड़ी खबरें

Minister Shyam Singh Rana ने किया शूटिंग अकादमी का उद्घटान, बोले-खेलने से अनुशासन और समय प्रबंधन की पड़ती है आदत

  • खेल समझाते हैं मानव शक्ति और बुद्धि का अर्थ – कृषि मंत्री

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि खेल खेलने से शरीर मजबूत होता है। खेलने से अनुशासन और समय प्रबंधन की आदत पड़ती है, खेलने से शैक्षणिक प्रतिबद्धताओं को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के साथ संतुलित करना सीखने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल समझाते हैं मानव शक्ति और बुद्धि का अर्थ, तभी तो प्रतिभागी बड़े लक्ष्य को पाने में हो जाते हैं समर्थ। कृषि मंत्री आज यमुनानगर के सरस्वती शिक्षण संस्थान में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में बनाए गए शूटिंग अकादमी का उद्घटान किया।

Minister Shyam Singh Rana : विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया

सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स मुख्य अतिथि के साथ अनुरक्षण के रूप में उपस्थित हुए व स्काउट एंड गाइड द्वारा शूटिंग रेंज का मार्गदर्शन किया गया। बाद में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पदम श्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष कुश्ती के खिलाडी योगेश्वर दत्त, स्वर्ण पदक विजेता पैरालम्पिक भाला खिलाड़ी सुमित अंतील, रजत पदक और अर्जुन अवार्ड व भीम अवार्ड विजेता निशानेबाज खिलाड़ी अंकुर मित्तल, कांस्य पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी रितु रानी, विद्यालय के पूर्व छात्र आशीष कुमार पठानिया जिनका चयन हरियाणा सिविल सेवा के लिए हुआ है।

International Gita Festival : सीएम सैनी ने सांध्यकालीन आरती में की शिरकत, कहा – सांध्यकालीन महाआरती को देखने पर ‘सुखद अहसास’

Mission Buniyaad Super-100 : पढ़ाई ‘निजी स्कूल’ से ‘नौकरी सरकारी’…सुपर-100 कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री..की सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की तारीफ़

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

7 hours ago