India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rao Inderjit Singh: इस बार का हरियाणा विधानसभाचनाव बेहद रोमांचक रहा। कई ऐसे नेता हैं जिहोने CM पद की दावेदारी ठोकी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आ गए हैं और इस बार भी बीजेपी अपनी सरकार बनाने में सफल रही है लकिन अभी तक हरियाणा की सियासत में घमासान मचा हुआ है। अब हरियाणा के कई नेता CM पद के बाद अब मंत्रीपद की मांग कर रहे हैं। हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर तारीख के ऐलान के बाद अब गुरुग्राम से बीजेपी सांसद और दिग्गज नेता राव इंद्रजीत अपनी ताकत दिखा रहे हैं। चुनाव से पहले उन्होंने जहां सीएम पद पर दावा ठोका था. वहीं, अब भी वो इसी कोशिश में दिख रहे हैं।
Dussehra Festival 2024 : हरियाणा में जलेगा देश का दूसरा सबसे ऊंचा रावण, पूरी तरह होगा ईको फ्रेंडली
इसी सिलसिले में राव इंदरजीत ने दक्षिण हरियाणा के कुल 9 विधायकों से मुलाकात की है।अब उनकी इस मुलाकात को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आपको बता दें, राव इंद्रजीत अब तक कई विधायकों से मुलाकार कर चुके हैं। दरअसल उन्होंने अपने घर अब तक गुरुग्राम के सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, कोसली से विधायक अनिल डहीना, गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा सहित अन्य विधायकों से मुलाकात की है। महत्वपूर्ण बात है कि इंद्रतीज सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट के लिए समर्थकों के लिए पैरवी की थी और आठ को जीत मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि राव अब अपनी बेटी को दावेदारी दिलाने के लिए अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
भारत उड़ाने वाला है चीन और पाकिस्तान की नींद!
आपको बता दे हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने अटेली से जीत दर्ज की है । उनके पिता राव इंद्रजीत फिलहाल इस कोशिश में लगे हुए हैं। कि किसी तरह वो महिला कोटे से अपनी बेटी को मंत्री बना सकें। हालांकि, आरती के मुकाबले सावित्री जिंदल, कृष्णा अहलावत भी दौड़ में हैं। वहीं, मंत्रीमंडल को लेकर लगातार दिल्ली में नायब सैनी और अमित शाह, मनोहर लाल के बीच चर्चा हुई है।
Sharadiya Navratri Ashtami : श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन करा व्रत समाप्त किए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…