होम / Offices Allotted To Ministers : मंत्रियों को सचिवालय में कार्यालय हुए अलॉट, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा नंबर कमरा

Offices Allotted To Ministers : मंत्रियों को सचिवालय में कार्यालय हुए अलॉट, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा नंबर कमरा

• LAST UPDATED : October 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Offices Allotted To Ministers : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को पद ग्रहण कर लिया है वहीं, हरियाणा सिविल सचिवालय में मंत्रियों को भी उनके कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करवाया। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम अनिल विज को पदभार ग्रहण कराया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर व लड्डू खिलाकर मुबारकबाद दी। इसके साथ ही तमात अन्य मंत्रियों को भी बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाते हुए उन्हें उनकी कुर्सियों पर बिठाया। मंत्रियों को सचिवालय में कार्यालय अलॉट कर दिए गए हैं।

Offices Allotted To Ministers : जानिए किस मंत्री का कार्यालय किस रूम नंबर में होगा

ये मंत्री आठवीं मंजिल पर बैठेंगे

  • कमरा नंबर 24 में कृष्ण बेदी
  • कमरा नंबर 31 में श्रुति चौधरी
  • कमरा नंबर 34 में कृष्ण लाल पवार
  • कमरा नंबर 39 में राव नरबीर सिंह
  • कमरा नंबर 47 में श्याम सिंह राणा
  • कमरा नंबर 43 में रणबीर गंगवा
  • कमरा नंबर 14 में विपुल गोयल

इन मंत्रियों कार्यालय पांचवीं-छठी और नौंवी मंजिल पर

कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा को छठी मंजिल पर कमरा नंबर 42 ऑफिस दिया गया है। अरविंद शर्मा 5वीं मंजिल के कमरा नंबर 40 में बैठेंगे। कुछ मंत्रियों को नौवीं मंजिल पर भी कार्यालय मिले हैं। कमरा नंबर 43 में राजेश नगर का कार्यालय होगा, जबकि कमरा नंबर 43 C में आरती राव का कार्यालय होगा। उल्लेखनीय है कि नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में सीएम सहित कुल 14 विधायकों को जगह मिली हैं। इनमें 11 कैबिनेट और दो राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं। आरती राव और श्रुति चौधरी महिला मंत्री हैं। दोनों को ही कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

CM Nayab Singh Saini ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को पदभार ग्रहण करवाया

Haryana Cabinet Decisions : नायब सैनी का अनुसूचित जाति के लिए ये बड़ा वादा, अब…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT