होम / Miscreants Attacked Two College Students पॉश मार्केट में बदमाशों ने कॉलेज के दो स्टूडेंट पर चाकू से किया हमला

Miscreants Attacked Two College Students पॉश मार्केट में बदमाशों ने कॉलेज के दो स्टूडेंट पर चाकू से किया हमला

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 18, 2022

Miscreants Attacked Two College Students पॉश मार्केट में बदमाशों ने कॉलेज के दो स्टूडेंट पर चाकू से किया हमला

इंडिया न्यूज़, रेवाड़ी

Miscreants Attacked Two College Students : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक मामला सामने आया जिसमें शुक्रवार पॉश मार्केट में बदमाशों ने कॉलेज के दो स्टूडेंट पर चाकुओं से वार कर दिया। इसे पूरी मार्किट में भगदड़ का माहौल हो गया। व्ही वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार होगए। जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के गांव नैचाना निवासी प्रवीन व राजपुरा खालसा निवासी ललित दोनों शहर के ही अहीर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है। दोनों आपस में दोस्त है। (Miscreants Attacked Two College Students) शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे दोनों दोस्त मार्किट किसी किसी काम से बाइक पर जा रहे थे , तो उसी दौरान के बदमाशो ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। सबसे पहले परवीन पर वार किया और इसके बाद ललित पर वार किया। मार्केट में हमेशा भीड़भाड़ रहती है, जिसकी वजह से वारदात के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया

पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश का

सूचना के बाद डीएसपी से लेकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी और दोनों घायलों को रेवाड़ी के ही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश का है। (Miscreants Attacked Two College Students) इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है। हालांकि अभी हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।(Miscreants Attacked Two College Students)  इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है, जिससे हमलावरों का पता लगाया जा सके।

Also Read : High Power Purchase Committee Meeting में की गई 1 हजार करोड़ रुपये के सामान की खरीद : मुख्यमंत्री