प्रदेश की बड़ी खबरें

Rohtak : शादी समारोह में बदमाशों ने मचाया आतंक, दो युवकों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

  • गांव किलोई  मेंशादी समारोह में आए हुए थे युवक

  • बदमाशों ने बारात में शामिल होकर दिया घटना को अंजाम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak : रोहतक के गांव किलोई में आए दो युवकों पर स्कारर्पियो सवार युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शुरुआती जांच में हत्याकांड में हिमांशु उर्फ भाउ गैंग पर शक जाहिर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक गांव डीघल का रहने वाला मंजीत था और फाइनेंस का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Rohtak : बदमाशों ने शादी में पहले खाना खाया और फिर की फायरिंग

जानकारी के अनुसार गांव डीघल निवासी मंजीत व गांव बलम निवासी मंदीप देर रात किलोई गांव में शादी समारोह में आए हुए थे। दोनों युवक वाटिका में खाना खा रहे थे कि इसी दौरान काले रंग की स्कारर्पियों गाड़ी आई और गाड़ी में सवार युवक भी बारात में शामिल हुए और खाना खाने लगे। कुछ देर ही इन बदममाशों ने मंजीत व मंदीप पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें से कई गोलियां मंजीत को और एक गोली मंदीप को लगी। हमलावर फायरिंग करते हुए तुरंत मौके से फरार हो गए।

Farmers Protest : अंबाला शंभू बॉर्डर पर आज स्थिति शांतिपूर्ण, पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ दे रहा ड्यूटी

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर

इसी बीच गोली चलने का पता चलने पर सदर पुलिस व डीएसपी मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पीजीआई पहंुचाया, जहां पर मंजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पीजीआई पहंुच गए और इस बारे में पता किया। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लि जाएगी। पुलिस गम्भीरता से मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल उन्होंने किसी गैंगवार से सम्बंध होने को जल्दबाजी बताया है। मंजीत के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Jagjit Singh Dallewal Health Update : डल्लेवाल के आमरण अनशन का 12वां दिन, इतना कम हुआ वजन, किडनी में भी आई समस्या

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts