बजट पेश करते हुए सीएम खट्टर ने बताया कि इस बार सभी विधायकों और सांसदों ने बजट के बारे में चर्चा की, जिससे बजट का सही अनुमान लगाया जा सका साथ ही उनकी सलाह का भी अनुसरण किया, विधायक और सांसदों ने 410 सुझाव दिए।
आपको बता दें बजट में बुजुर्गों के लिए भी अहम फैसले लिए गए जिससे उन्हें राहत मिलने की संभावना है।
बजट मेें कृषि कल्याण और किसानों की आय दो गुनी करने के लिए 2हजार998 करोड़ रुपए की पेशगी की गई है, प्रदूषण मुक्त खेती की प्राथमिकता है, तीन साल में एक लाख एकड़ क्षेत्र को कवर किया जाएगा, किसान मित्र नई योजना शुरू होगी, एक हजार किसान एटीएम स्थापित किए जाएंगे, 25 प्रतिशत पूंजीगत खर्च और 75 फीसदी राजस्व व्यय होगा, नए वर्ष में 125 नई मृदा जांच प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी,कृषि के लिए योजनाओं पर बल देने वाला बजट है,अर्थव्यवस्था को बढ़ोने के लिए निवेश बढ़ाने की जरूरत है, परीक्षण प्रयोगशालों को बढ़ाना लक्ष्य है।
सीएम ने कहा कि विधायकों, सांसदों से 410 सुझाव मिले, इनमें 54 सुझाव बजट से जुड़े थे,और क्षेत्र की मांगों के थे, मुख्यमंत्री ने कहा कि पूंजी निवेश के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना बजट का मुख्य उद्देश्य हैॉ