India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loharu MLA Rajbir Fartia : लोहारू में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में बीजेपी द्वारा घेरे गए कांग्रेस के लोहारू से विधायक राजबीर फरटिया ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा तथा मांग की कि इस आत्महत्या मामले की सीबीआई इंक्वायरी या सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि वास्तविकता जनता के सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि इस मामले में ना ही तो भाजपा को तथा ना ही उनकी पार्टी कांग्रेस को राजनीति करनी चाहिए।
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि जिस छात्रा ने आत्महत्या की है। उसका कारण कॉलेज में फीस दिया जाना नहीं है, बल्कि अन्य कारण है। ऐसे में उस छात्रा से संबंध रखने वाले कॉलेज मैनेजमेंट के राहुल व पीड़िता के मोबाइल से पुलिस को वास्तविकता जांचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आठ सितंबर 2022 को इस बेटी ने कॉलेज में दाखिला लिया था।
उस समय सिर्फ 11 हजार रुपये परिवार की तरफ से जमा करवाए गए थे। उसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा बेटी के रिकॉर्ड में यह लिख दिया गया था कि उसकी आगे की फीस माफ है। ऐसे में यह मामला फीस से जुड़ा नहीं है। ऐसे में राजनीति के वश मेरा नाम घसीटा जा रहा है। अभी तक मुझे किसी जांच एजेंसी ने नहीं बुलाया था। आज महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मुझे बुलाया तो उन्हे भी अपना पक्ष रखने का अवसर मिला।
विधायक राजबीर फरटिया ने अपनी पार्टी के नेता द्वारा इस मामले को उठाए जाने के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी के नेता कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया है। वे पार्टी के बड़े नेता है तथा कई बार तथ्यों को जाने बगैर टिप्पणी कर दी जाती है। ऐसे में तथ्यों को जानना चाहिए। ताकि संशय ना रहे। गौरतलब है कि राजबीर फरटिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट से संबंध रखते है।