होम / विधायक के आवास पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान, सौंपा ज्ञापन

विधायक के आवास पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान, सौंपा ज्ञापन

• LAST UPDATED : March 9, 2021

संबंधित खबरें

टोहाना/ सुशील सिंगला

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने विधायक देवेंद्र बबली के आवास पर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में किसान सैकड़ों की तादात में इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी भी की। आपको बता दें किसानों ने विधायक के भाई को ज्ञापन सौंपा औरअविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान की मांग उठाई।

3 कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने विधायक देवेंद्र सिंह बबली के निवास गांव बिधाईखेड़ा में पहुंचकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए डीएसपी बिरम सिंह के नेतृत्व में थाना सदर और थाना शहर की टीम विधायक के निवास पर पहुंची।

इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक देवेंद्र बबली के भाई विनोद को ज्ञापन सौंप दिया। जब हमने किसान नेता जगतार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि 3 कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार 103 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ 10 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव आएगा, जिसके समर्थन में किसान नेता ने मतदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायक देवेंद्र सिंह बबली को ज्ञापन देने के लिए आए हैं जिससे वे किसानों की मांग का समर्थन करें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT