India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal MLA: हरियाणा के लगभग सभी विधायक और मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। वहीँ इस समय हरियाणा के विधायक अधिकारियों की लगातार कमर कसने का प्रयास कर रहे हैं। वहीँ करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने वीरवार को पहली बार पत्रकार वार्ता में अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छी खासी नसीहत दे डाली। दरअसल, इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इतना ही नहीं उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रिश्वतखोरी पर रोक लगाने के लिए ट्रैप लगाकर दोषियों को पकड़ा जाएगा, जबकि अच्छा काम करने वाले सम्मानित होंगे।
विधायक ने एनडीआरआई के गेट को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि 20 दिसंबर से यह गेट सुबह 5 बजे से 7 बजे और शाम को ढाई घंटे के लिए खुलेगा। यहां आने वाले लोगों के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है और सुरक्षा के मद्दे नजर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। डॉग की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी। उन्होंने कहा कि एनडीआरआई के हरियाली भरे वातावरण में लोग सैर कर सकें, इसके लिए यह कदम उठाया गया है।
इतना ही नहीं इस दौरान विधायक ने अधिकारीयों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपने काम को जिम्मेदारी से करें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। रिश्वतखोरी के मामलों को रोकने के लिए ट्रैप लगाकर दोषियों को पकड़ने का भी काम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अच्छा काम करेंगे, उन्हें सराहा जाएगा, जबकि कामचोर अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।