होम / MLA Laxman Napa ने सुनीता दुग्गल को मानहानि का भेजा नोटिस  

MLA Laxman Napa ने सुनीता दुग्गल को मानहानि का भेजा नोटिस  

• LAST UPDATED : September 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Laxman Napa : हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी पार्टियां ज़ोर -शोर से प्रचार में लगी हैं, इसी बीच रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की मुश्किलें बढ़ने दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने विधायक लक्ष्मण नापा ने दुग्गल को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। लक्ष्मण नापा की तरफ से सुनीता दुग्गल को चेतावनी दी गई है कि 15 दिन के अंदर वह माफी मांगे नहीं तो उनके व सभी भाजपा नेताओं के खिलाफ अदालत में दिवानी व फौजदारी की कार्रवाई की जाएगी।

MLA Laxman Napa : सार्वजनिक तौर पर विधायक के खिलाफ गलत आरोप लगाए

लक्ष्मण नापा के वकील ने बताया कि सुनीता दुग्गल ने सार्वजनिक तौर पर विधायक के खिलाफ गलत आरोप लगाए हैं, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक पीड़ा पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में मौजूद सीएम नायब सिंह सैनी भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने दुग्गल को रोका नहीं। नोटिस में 15 दिन के अंदर जनता में नापा से क्षमा मांगने को कहा गया है। वहीं इस बारे सुनीता दुग्गल का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। अगर ऐसा कोई नोटिस जारी किया गया है, तो उनकी लीगल टीम इस बारे में आगे कार्रवाई करेगी।

जानिए क्या कहा था दुग्गल

उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर को सुनीता दुग्गल ने सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में अपनी नामांकन जनसभा को सम्बोधित करते हुए नापा का नाम लिए बिना कहा था कि ”कल को जनता को यह सुनने को नहीं मिलेगा कि आज उनका विधायक जुआ खेल रहा था, सट्टा लगा रहा था या दारू पी रहा था। उन्होंने नापा पर सरपंच तक का चुनाव न जीतने की बात कही थी और कहा था कि भाजपा ने ही उन्हें विधायक बनवाया।

Shakti Rani Sharma को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, युवाओं को नजर आ रही उम्मीद की किरण 

Anil Vij : कांग्रेस में बगावत पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का तंज- बोले “कांग्रेस धड़ों का समूह है जिसकी नहीं चली वो आजाद खड़ा हो गया”