India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Laxman Napa : हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी पार्टियां ज़ोर -शोर से प्रचार में लगी हैं, इसी बीच रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की मुश्किलें बढ़ने दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने विधायक लक्ष्मण नापा ने दुग्गल को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। लक्ष्मण नापा की तरफ से सुनीता दुग्गल को चेतावनी दी गई है कि 15 दिन के अंदर वह माफी मांगे नहीं तो उनके व सभी भाजपा नेताओं के खिलाफ अदालत में दिवानी व फौजदारी की कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मण नापा के वकील ने बताया कि सुनीता दुग्गल ने सार्वजनिक तौर पर विधायक के खिलाफ गलत आरोप लगाए हैं, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक पीड़ा पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में मौजूद सीएम नायब सिंह सैनी भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने दुग्गल को रोका नहीं। नोटिस में 15 दिन के अंदर जनता में नापा से क्षमा मांगने को कहा गया है। वहीं इस बारे सुनीता दुग्गल का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। अगर ऐसा कोई नोटिस जारी किया गया है, तो उनकी लीगल टीम इस बारे में आगे कार्रवाई करेगी।
उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर को सुनीता दुग्गल ने सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में अपनी नामांकन जनसभा को सम्बोधित करते हुए नापा का नाम लिए बिना कहा था कि ”कल को जनता को यह सुनने को नहीं मिलेगा कि आज उनका विधायक जुआ खेल रहा था, सट्टा लगा रहा था या दारू पी रहा था। उन्होंने नापा पर सरपंच तक का चुनाव न जीतने की बात कही थी और कहा था कि भाजपा ने ही उन्हें विधायक बनवाया।
Shakti Rani Sharma को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, युवाओं को नजर आ रही उम्मीद की किरण
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…