India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari: हरियाणा में हर्व तरफ स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लगातार हरियाणा के विधायक अपने अपने इलाकों में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। इसे लेकर अलग अलग इलाकों में स्वच्छता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वहीँ रेवाड़ी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का विधायक लक्ष्मण यादव ने बीड़ा हाथों में उठा लिया है। दरअसल हाथों में में झाड़ू थामकर विधायक जी भी नजर आए। साथ ही विधायक जी ने लोगों से सहयोग करने की भी अपील की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान के तहत आज सुबह 7:00 बजे रेवाड़ी के सेक्टर 3 पार्ट 1 और सेक्टर 3 पार्ट 2 में सफाई अभियान चलाया गया। वहीँ सेक्टर 3 मार्केट के दुकानदारों से निरंतर सफाई रखने और कूड़ादान रखने ऒर सहयोग करने की अपील भी की। वहीँ दुकानदारों ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए उनका साथ दिया।
इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया और हर वियक्ति से इस मुहीम से जुड़ने का आहवान भी किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जबतक रेवाड़ी के हर कोने को स्वच्छ नहीं कर दिया जाता तबतक हर शनिवार इस मेगा सफाई अभियान को यूंही सुचारू रूप से चलाया जाएगा। दोनों सेक्टरों की एसोसिएशन के प्रधान सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीँ सेक्टर के पार्कों का भी निरीक्षण कर लिया गया।