India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Bhadana Met Amit Shah : समालखा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की ऐसी बाहर लाई जाएगी कि लोगों ने सोचा भी नहीं होगा, इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए समालखा से विधायक मनमोहन भड़ाना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले। अमित शाह से मिलने के बाद मनमोहन भड़ाना ने बताया कि समालखा क्षेत्र में मैं करीब चार-पांच महीने से घूम रहा हूं। यहां पर तीन खंड समालखा, बापौली और सनौली हैं, तीनों खंडो में इतने ज्यादा विकास कार्यों करवाने की जरूरत है कि उनके बगैर लोगों को बड़ी भारी परेशानी होती है।
मनमोहन ने कहा कि समालखा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा दी जाए इसको लेकर इसकी पूरी तरह से रूपरेखा तैयार की जा रही है। मनमोहन ने यह भी कहा कि इस कार्य को करने के लिए हम पूरी तरह से लोगों की सलाह मशवरा लेकर पूरी पारदर्शिता से हर विकास कार्य को किया जाएगा, क्योंकि अब से पहले जितने भी यहां समालखा हल्के का प्रतिनिधि करने के लिए लोगों ने विधायक चुने, उन्होंने अगर इसके बारे में सोचा होता तो आज यह नौबत नहीं होती।
मनमोहन ने कहा कि जिस आशा और उम्मीद पर लोगों ने मुझे विधायक बनाया है निश्चित रूप से मैं यहां का एक चौकीदार बनकर सेवा करने का काम करूंगा। विधायक मनमोहन ने यह भी कहा कि इसके लिए समालखा हलके के हर गांव में हर व्यक्ति को जागरूकों होना होगा, क्योंकि जब लोग मुझे बताएंगे कि इस गांव में यह कमी है, इस गांव में इस कार्य को करवाने की जरूरत है तो ही मैं काम करवा पाऊंगा।
मुलाकात मनमोहन ने कहा कि समालखा हलका हरियाणा प्रदेश में सबसे अलग चमके इसको लेकर मुझे प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री या प्रधानमंत्री से भी मिलना पड़ेगा तो मैं उनसे भी टाइम लेकर जनता की आवाज को उठाऊंगा और जनता के ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाने की सोच को आगे लेकर चलूंगा। मनमोहन ने कहा कि समालखा हलके में जितने विकास कार्य किया किए जाने हैं उनको लेकर मैं केंद्रीय गृह राज्य गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
काफी देर उन्होंने मेरी बातों को सुना और उनकी तरफ से मेरे को हरी झंडी मिली कि समालखा हलके को चमकाना है, जैसे भी और जिस तरह भी यहां लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाएं इसके लिए हर कार्य को बहुत अच्छे तरीके से करवाना है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का उन्हें टाइम देकर उनकी बात सुनने के लिए आभार व्यक्त किया है।
Anil Vij: अनिल विज ने किसानों के आंदोलन पर सवाल उठाए, जनता दरबार में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarathi Scheme : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा भाग लेंगे India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival :…