होम / MLA Shakti Rani Sharma पहुंची निःशुल्क मेडिकल कैंप का जायजा लेने, क्षेत्रवासियों का पूछा कुशलक्षेम..स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक 

MLA Shakti Rani Sharma पहुंची निःशुल्क मेडिकल कैंप का जायजा लेने, क्षेत्रवासियों का पूछा कुशलक्षेम..स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक 

• LAST UPDATED : December 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : रायपुररानी के गढ़ी कोटहा में श्री हनुमान मंदिर पार्क के नजदीक स्थित सामुदायिक केंद्र में आज “पं. केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैंप एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। कालका से भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा ने पहुंचकर शिविर का जायजा लिया एवं उपस्थित क्षेत्रवासियों का कुशलक्षेम जानकर उन्हें स्वास्थ्य और के प्रति जागरूक किया गया। बता दें कि इस कैंप में पारस हॉस्पिटल पंचकूला से डॉक्टरों की टीम पहुंची, जिन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।

MLA Shakti Rani Sharma

MLA Shakti Rani Sharma : हमने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर ली

मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि 18 तारीख को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कालका विधानसभा क्षेत्र से धन्यवाद दौरे की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। हमारी ख़ुश की क़िस्मत है कि मुख्यमंत्री ने पहले कालका को ही चुना है। हमने अपने हलके की डिमांड मुख्यमंत्री को भेज दी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक के वक़्त इस क्षेत्र की बहुत अनदेखी हुई है। कालका के चारों मंडल की डिमांड अलग-अलग मैंने मुख्यमंत्री को दे दी है। जैसे लोगों की इच्छा थी और जैसा मैं चाहती हूँ कि हमारा कालका आगे बढ़ें ये मांग हमने मुख्यमंत्री को दे दी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हमारी मांगों को मानेंगे। हम इस क्षेत्र को आगे लाना चाहते हैं।

MLA Shakti Rani Sharma

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने पूरी टीम का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया

वहीं शिविर में पारस हॉस्पिटल पंचकूला से पहुंची डॉक्टरों की टीम, डॉक्टर पारुल बंसल ने कहा कि आज पंडित केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें पारस हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम आई थी। हमने आज तमाम मरीजों को यहां चैकअप किया। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने अस्पताल की पूरी टीम का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

CM Nayab Singh Saini से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन

Haryana Education Minister Mahipal Dhanda ने पंजाब सरकार को कहा ‘निकम्मी और नकारी’, बोले पंजाब में होगा तख्तापलट… !!